सिसवन की खबरें – 9 अगस्त से शुरू होगा बखरी में दो दिवसीय संत सम्मेलन, तैयारी जोरों पर
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखण्ड के बख़री गांव स्थित आनंद बाग मठ व सुंदर बाग मठ में 9 अगस्त से शुरू होने वाले दो दिवसीय संत सम्मेलन की तैयारी जोरों पर है।इसके लिये मठ प्रबंधन व प्रशासन तैयारियों में जुटा है। सीओ पंकज कुमार व सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने मठ के महंत राजबल्लभ दास उर्फ जंगली दास के साथ बैठक की।
बैठक में संत सम्मेलन के मौके पर मठ व मेला क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल,महिला पुलिस बल तैनात करने,पार्किंग की व्यवस्था करने,नियंत्रण कक्ष की स्थापना, पूरे बगीचे में पर्याप्त रोशनी, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था,जल जमाव वाले क्षेत्रों की बेरिकेडिंग आदि की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई।
सीओ पंकज कुमार ने कहा कि मेला को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये सभी तरह की व्यवस्था की जा रही है।महंत राजबल्लभ दास ने बताया कि संत सम्मेलन में करीब दो लाख श्रद्धालुओं के भाग लेने के आसार है।मौके पर माधव जी राय,विद्यासागर यादव,पुण्यदेव यादव,रामकृष्ण भगत,सतन यादव,चिंताहरण सिंह,योगेंद सिंह आदि
भूमि सुधार विभाग द्वारा एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखण्ड मुख्यालय के अंबेडकर सभा कक्ष में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सीओ पंकज कुमार ने कहा कि राजस्व महाअभियान के दौरान जमाबंदी की अशुद्धियां दूर करायी जाएंगी। पैतृक संपत्ति बंटवारे में नामांतरण सहित भूमि राजस्व से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
उन्होंने यह बातें प्रखंडस्तरीय अधिकारियों व पंचायत कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही। हसनपुरा के सीओ उदय सिंह ने कहा कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राज्य में राजस्व महाभियान के सफल संचालन के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इसका उद्देश्य अभियान की रणनीति, तकनीकी पक्ष और क्रियान्वयन प्रक्रिया को ज़मीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि यहां से प्रशिक्षण लेकर सभी पूर्ण मनोयोग से काम करे ताकि अभियान धरातल पर प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित हो सके।
तीन वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने पूर्व के मामले में फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार वारंटियों में गयासपुर मठिया गांव निवासी अशोक महतो, रामा शीष महतो और रामा महतो शामिल हैं।सिसवन थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को लंबे समय से इन वारंटियों की तलाश थी। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों पर पूर्व के मामले में आरोप थे और वे फरार चल रहे थे। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया था। तीनों वारंटियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मारपीट के मामले में आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिसवन निवासी गोविंदा साहनी के रूप में हुई है।सिसवन थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को लंबे समय से गोविंदा साहनी की तलाश थी।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज था और वह फरार चल रहा था।पुलिस ने बताया कि गोविंदा साहनी की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। पुलिस टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सांप काटने से युवक अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में सांप के काटने से एक युवक अचेत हो गया। युवक स्थानीय निवासी स्वामीनाथ गिरी का पुत्र विवेक गिरी है। वह खेतों की ओर शौच के लिए गया था तभी उसे सांप ने डंस लिया। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
यूरिया खाने से युवक अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के ईसोपुर गांव में यूरिया खाने के कारण उसके जहर से एक युवक अचेत हो गया। युवक स्थानीय निवासी कन्हैया राम का पुत्र राजकुमार राम है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद इलाज के लिए उसे सीवान रेफर किया गया।
यह भी पढ़े
मखमली बिस्तर देख घर में सो गया चोर.. सुबह परिजनों ने उठाया.. पीटा… पुलिस को सौंपा
बिहार में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, अत्याधुनिक हथियारों से सुरक्षा बलों पर किया था हमला
वैशाली में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर अमेरिका के लोगों से ठगी, कोलकाता के पांच आरोपी गिरफ्तार
बिहार के 46 अंचलों में नए CO की पोस्टिंग, देखें पूरी सूची…..