सिसवन की खबरें : प्रखंड में महिलाओं को मिला वित्तीय सहायता
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के गयासपुर पंचायत में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 250 जीविका दीदियों ने भाग लिया, जिन्हें DBT के माध्यम से 10,000 रुपये की राशि प्रदान की गई। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए योजना के उद्देश्यों और लाभों पर प्रकाश डाला गया। महिला लाभुकों को अपने पैरों पर खड़े होने और अपने परिवार की आय बढ़ाने में मदद करने के लिए इस योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत महिलाओं को 10,000 रुपये की प्रारंभिक राशि दी जा रही है, जिसके बाद उनके व्यवसाय की प्रगति के आधार पर अतिरिक्त 2 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जाएगी।इस अवसर पर बीपीएम संदीप कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद यादव, सतीश कुमार सिंह, स्वेता कुमारी, मीना देवी, सुनीता देवी, फूलचन देवी और अनिता देवी उपस्थित थे।
शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए 300 लोगों का बांड भरवाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के सिसवन थाना और चैनपुर थाना परिसर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की है। धारा 107 परिवर्तन धारा बी एन एस एस 126 के तहत कार्रवाई करते हुए 300 लोगों को बांड भरवाया गया है। इस कार्रवाई का उद्देश्य चुनाव के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखना है।पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करें और किसी भी तरह की अफवाह या गलत जानकारी पर ध्यान न दें। सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।लोगों से अपील की गई है कि वे पुलिस का सहयोग करें और चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में मदद करें। इस संबंध में सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य शांति और सुरक्षा बनाए रखना है।
मारपीट की घटना में युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के आसड गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी सैयद आलम का पुत्र नासिर हुसैन है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
बाइक से गिरकर युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के मांझी रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया। घायल युवक सरौत गांव निवासी लालन राम का पुत्र मनोज कुमार राम है.। घायल युवक का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
सांप के काटने से महिला अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के चटया गांव में सांप के काटने से एक महिला अचेत हो गई। महिला स्थानीय निवासी संजय यादव का पत्नी माया देवी है। सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
26 सितम्बर 📜 🌐 विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस
150 बोतल कफसिरप के साथ धंधेबाज को दबोचा
बेगूसराय में फायरिंग मामले में गिरफ्तारी का विरोध:ग्रामीणों ने गढ़पुरा-हसनपुर रोड को किया जाम
बेगूसराय में फायरिंग मामले में गिरफ्तारी का विरोध:ग्रामीणों ने गढ़पुरा-हसनपुर रोड को किया जाम
पटना जंक्शन पर GRP और RPF की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल चोर गिरोह और शराब तस्करों समेत 10 गिरफ्तार
पटना में हथियार के साथ आठ बदमाश गिरफ्तार
बिहार में घूसखोर जिला नियोजन पदाधिकारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर, 30 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार