जीएमसीएच में सौ बेड के प्रस्तावित क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए भूमि का स्थल निरीक्षण

जीएमसीएच में सौ बेड के प्रस्तावित क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए भूमि का स्थल निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

क्रिटिकल केयर यूनिट एवं प्रयोगशाला का निर्माण मील का पत्थर होगा साबित: अधीक्षक
क्रिटिकल केयर यूनिट एवं एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला का जल्द होगा निर्माण: डीपीएम

 

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):


प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य संरचना मिशन (पीएम ए भीम) के तहत स्थानीय राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल परिसर में लगभग 60 करोड़ की लागत से सौ बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट एवं एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। इस प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने के लिए यूएसएआईडी राइज जपाइगो की तीन सदस्यीय टीम ममता भट्ट, अनुभूति एवं आर्किटेक्ट सरीन के नेतृत्व में जीएमसीएच के अधीक्षक डॉ वरुण कुमार ठाकुर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह के साथ स्थल चयन को लेकर बुधवार को भ्रमण किया। भ्रमण के बाद डीपीएम के साथ विस्तृत चर्चा भी की गई। जीएमसीएच में मूलभूत सुविधा एवं कार्यरत अधिकारी एवं कर्मियों का आकलन किया गया। कॉलेज में फ़िलहाल किस तरह की जांच होती है, उसकी भी जानकारी ली गयी। इस अवसर पर जपाइगो के क्षेत्रीय कार्यक्रम पदाधिकारी विनय गुप्ता सहित कई अन्य उपस्थित थे।

 

क्रिटिकल केयर यूनिट एवं प्रयोगशाला निर्माण मील का पत्थर होगा साबित: अधीक्षक
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के अधीक्षक डॉ वरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि क्रिटिकल केयर यूनिट और एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला निर्माण के लिए राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग कृतसंकल्पित हैं। इमरजेंसी में मरीजों की अप्रत्याशित रूप से बढ़ रही भीड़ को देखते हुए 100 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना से मरीजों को काफ़ी सहूलियत होगी। यह स्वास्थ्य विभाग एवं जीएमसीएच के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अधीक्षक ने कहा कि हम चाहते हैं कि क्रिटिकल केयर यूनिट बेहतर तरीके से बने ताकि उपचार कराने वाले मरीजों को ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ मिल सके। इसके लिए जितनी भूमि की आवश्यकता है, उसके लिए चयन कर लिया गया है। मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद सबसे पहले क्रिटिकल केयर यूनिट का भवन निर्माण किया जाएगा। इसके बाद ही अन्य कार्य को पूरा किया जाएगा।

 

क्रिटिकल केयर यूनिट एवं एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला का जल्द होगा निर्माण: डीपीएम
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि यूएसएआईडी राइज जपाइगो की तीन सदस्यीय टीम ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के अधीक्षक डॉ वरुण कुमार ठाकुर से परिसर में 60 करोड़ की लागत से बनने वाले क्रिटिकल केयर यूनिट और प्रयोगशाला के निर्माण को लेकर भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। भूमि का भौतिक एवं स्थलीय चयन के लिए वर्तमान समय में चल रहे ओपीडी के नज़दीक वाली भूमि का चयन किया गया है। इसके बाद मुख्यालय को जानकारी दी जाएगी। अनुमति मिलने के बाद जल्द से जल्द इसका निर्माण शुरू हो सकता है।

यह भी पढ़े

आजीविका और स्वस्थ गांव पर पंचायत प्रतिनिधियों को दी गयी ट्रेनिंग

 भगवानपुर हाट की खबरें :  मिश्रवलिया पेट्रोल पंप के मैनेजर से बाइक सवार तीन बदमाशों ने ढाई लाख लूटे 

हुसेपुर गांव में जहरीली शराब पीने से चार व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत

तीन साल पहले दूर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन के समय बिजली से घायल व मृतकों के आश्रितों को महराजगंज विधायक ने दिया चेक

अमर गीतकार आ कवि शैलेन्द्र जी के 56वां पुण्यतिथि पर शत शत नमन…विनम्र श्रद्धांजलि

Leave a Reply

error: Content is protected !!