सीवान भाजपा ने गांधीजी, शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाया
श्रीनारद मीडिया,सीवान (बिहार):
भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर के चंद्रिका टावर में चलो जीते हैं नाम के चलचित्र को दिखाया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के संघर्षों के बारे में बताया गया उस फिल्म से यह संदेश दिया गया कि जो समाज में दूसरों के लिए जीते हैं उन्हीं को लोग याद रखता है उन्हीं का नाम लिया जाता है।
उसके बाद भाजपा के द्वारा शहर के गांधी मैदान में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति पर स्वच्छता अभियान के साथ माल्यार्पण किया गया इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि आज देश की सरकार महात्मा गांधी के आदर्श पर चल रही है देश में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है पटना में मेट्रो ट्रेन का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया और दरभंगा में भी मेट्रो चलाने की योजना पर सहमति मिल चुकी है।
अभी तक बिहार को 1 नमो भारत, 10 वंदे भारत, 6 अमृत भारत की सौगात मिल चुकी है, साथ ही अमृत भारत स्टेशन के तहत बिहार में 98 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। कार्यक्रम में दरैंदा के विधायक करनजीत सिंह उर्फ़ ब्यास सिंह ने बताया कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों के लिए आवा गमन को आराम दायक बनाने की विशेष व्यवस्था की जाएगी । इसके लिए12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी ।
‘
बोधगया में आईआईएम, भागलपुर में ट्रिपल आईटी की स्थापना के साथ ही IIT पटना का विस्तार किया जा रहा है। अभी हाल ही में सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण था। वे जंक्शन और स्टेशन का लोकार्पण किया है। एनडीए सरकार विकास के माध्यम से विरासत को बढ़ावा दे रही है। बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी , उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना की घोषणा की गई है। पश्चिमी कोशी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे मिथिलांचल क्षेत्र में 50,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर खेती करने वाले किसानों को लाभ होगा ।
कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान ने कहा की पीएमसीएच को दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल के रूप पुर्नविकसित किया जा रहा है। अब तक 50 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी -रोजगार दिया जा चुका है, अब 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य है। राज्य में सभी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षाओं का शुल्क घटा कर ₹100 कर दिया गया है और मुख्य परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा । कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने कहा की हर घर को मिलेगा 125 यूनिट मुफ्त बिजली – पहले हमने 24 घंटे बिजली सुनिश्चित की , अब उसको
लेकर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार को राहत दे रहे हैं।

बुजुर्ग, विधवा , दिव्यांग के लिए पेंशन 400 से सीधा 1100 रु.किया गया एनडी ए सरका र ने उन्हें भी सम्मान दिया है।
सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण से बिहार की बहू-बेटियां अब घरों तक ही सीमित नहीं रही हैं। उसके बाद भाजपा के सभी नेता ने भाजपा कार्यालय पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुंदन सिंह सत्यम सिंह सोनू मुकेश कुमार बंटी चंद्र विजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव हरेंद्र सिंह कुशवाहा राजेश श्रीवास्तव अनुराधा गुप्ता बीजेपी मीडिया के प्रभारी आदित्य कुमार पाठक सुनीता जायसवाल आनंद चीकू जी महाराज इत्यादि लोग मौजूद रहे
यह भी पढ़े
सुरसम्राज्ञी लोक गायिका शारदा सिन्हा की जयंती पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
झाड़ फूक करने गया तांत्रिक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म
मांझी प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष व गोबरही पंचायत के सरपंच, हार्ट अटैक से निधन, जताई शोक संवेदना
सारण में दिनदहाड़े गोलीबारी,दो की मौत,तीन गिरफ्तार
अमनौर में माता वैष्णो देवी की निकली भव्य डोली यात्रा
अमनौर के विकास को नई ऊँचाई पर ले जाना मेरा लक्ष्य : मंत्री कृष्ण कुमार सिंह मंटू
सिसवन की खबरें : विधायक ने सुनी जनता की समस्याएं
मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा के दौरान उपद्रव की साजिश:अहियापुर से 12 गिरफ्तार
एक ही लड़की से दो युवक के प्यार करने में गई एक की जान, पुलिस ने दीपक हत्याकांड का किया पर्दाफाश