सीवान ब्लड डोनर क्लब ने नवपदस्थापित समाहर्ता से की शिष्टाचार भेंट
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान ब्लड डोनर क्लब की टीम ने सिवान के नवपदस्थापित माननीय समाहर्ता महोदय विवेक मैत्रेय से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर क्लब परिवार की ओर से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधा भेंट किया गया तथा स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुलाकात के दौरान माननीय समाहर्ता महोदय ने सिवान ब्लड डोनर क्लब द्वारा विगत वर्षों से किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की और आगे भी संस्था को सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे मानवीय कार्य समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और प्रशासन ऐसे प्रयासों के साथ सदैव खड़ा रहेगा।
इस अवसर पर सिवान ब्लड डोनर क्लब की ओर से सिवान सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से संबंधित एक आवेदन भी समाहर्ता महोदय को सौंपा गया, जिसमें पुराने भवन में संचालित ब्लड बैंक को नए भवन में स्थानांतरित करने का आग्रह किया गया है, ताकि हाल ही में प्राप्त एसडीपी (SDP) मशीन को नए भवन में स्थापित कर सुचारू रूप से उपयोग में लाया जा सके।
क्लब परिवार ने विश्वास जताया कि माननीय समाहर्ता के कुशल नेतृत्व में सिवान जनपद विकास, स्वास्थ्य सेवाओं एवं जनसेवा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छुएगा। अंत में सिवान ब्लड डोनर क्लब परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक आभार एवं शुभकामनाएँ व्यक्त की गईं।
यह भी पढ़े
शिक्षक सह पत्रकार के 85 वर्षीय समाजसेवी पिता का निधन
चार किलो गांजा के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

