आयुष्मान कार्ड बनाने में सिवान जिला अव्वल- विशेष अभियान के तहत कुल 2 लाख 51 हजार 392 पात्र लाभार्थियों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान कार्ड बनाने में सिवान जिला अव्वल- विशेष अभियान के तहत कुल 2 लाख 51 हजार 392 पात्र लाभार्थियों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

जिलाधिकारी के दिशा निर्देश में एमडीए अभियान के तहत दवा खिलाकर और आयुष्मान कार्ड बनाकर संयुक्त रूप से संचालित करने से शत प्रतिशत लक्ष्य होगा पूरा:

आयुष्मान कार्ड बनाने स्थलों पर एमडीए के तहत खिलाया जा रहा है फाइलेरिया रोधी दवा: सिविल सर्जन

एमडीए अभियान के तहत अभी तक 30 लाख से अधिक लाभार्थियों को खिलाई गई फाइलेरिया रोधी दवा: डॉ एमआर रंजन

केवल 4 मार्च को 101277 लाभुकों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड: डीपीसी

श्रीनारद मीडिया,सीवान (बिहार):


फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) राउंड लगभग समाप्त हो चुका है। वहीं सिवान जिले मे अब स्वास्थ्य विभाग, डब्ल्यूएचओ, पीरामल स्वास्थ्य, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार), नेटवर्क सदस्य और पेशेंट प्लेटफार्म से जुड़े सदस्यों द्वारा छूटे हुए लोगों को फॉलो अप राउंड चलाकर सर्वजन दवा सेवन कराकर हाथीपांव जैसे रोग से सुरक्षित किया जा रहा है। विगत तीन दिनों में जिला के सभी प्रखंडों में विशेष अभियान के तहत कुल 2 लाख 51 हजार 392 पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण का कार्य पूरा किया जा चुका है, जो बिहार राज्य में सबसे अधिक है। वहीं जिलेवासियों से अपील किया जा रहा है कि जिला के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के यहां आधार कार्ड एवं राशन कार्ड के साथ लेकर जाएं एवं आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराएं।

 

एमडीए अभियान के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने के उद्देश्य से आयुष्मान कार्ड बनाने स्थलों पर खिलाया जा रहा है फाइलेरिया रोधी दवा: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत संपूर्ण राशनकार्ड धारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही सर्वजन दवा सेवन एक साथ कराया जा रहा है। क्योंकि जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के पास कैंप का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही आशा कार्यकर्ता के माध्यम से फाइलेरिया रोधी दवा सेवन से वंचित लाभुकों को दवा खिलाया जा रहा है। ताकि लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा किया जा सके।

 

एमडीए अभियान के तहत अभी तक 30 लाख से अधिक लाभार्थियों को खिलाई गई फाइलेरिया रोधी दवा: डॉ एमआर रंजन
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मणिराज रंजन ने बताया कि 38 लाख 29 हजार 40 जनसंख्या वाले जिले में अभी तक 30 लाख 82 हजार 555 लाभार्थियों को सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कराया जा चुका है। जिसमें आंदर में 112857, बड़हरिया में 282314, बसंतपुर में 102521, भगवानपुर हाट में 268748, दरौली में 111189, दारौंदा में 159044, गोरेयाकोठी में 169768, गुठनी में 165877, हसनपुरा में 134194, हुसैनगंज में 188461, लकड़ी नबीगंज में 105400, महाराजगंज में 103015, मैरवा में 141017, नौतन में 100696, पचरुखी में 184000, रघुनाथपुर में 162410, सिसवन में 111809, सिवान में 279795 जबकि जिरादेई में 199440 शामिल है।

 

केवल 4 मार्च को 101277 लाभुकों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड: डीपीसी
आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक राज किशोर प्रसाद ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों को संपूर्ण रूप से स्वास्थ्य सुरक्षा देने के उद्देश्य से केवल 4 मार्च को 1 लाख 01 हजार 277 पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य पूरा किया गया है। जिसके तहत बड़हरिया में 9008, हुसैनगंज में 7068, सिवान सदर में 7633, भगवानपुर हाट में 6536, गोरेयाकोठी में 7127, जिरादेई में 5121, महाराजगंज में 5044, आंदर में 4512, पचरुखी में 4948, गुठनी में 4400, हसनपुरा में 4179, दारौंदा में 5189, दरौली में 4415, रघुनाथपुर में 4191, सिसवन में 4080, नौतन में 3368, बसंतपुर में 3392, लकड़ी नबीगंज में 3802, मैरवा में 3301 जबकि अन्य स्थलों पर 4864 आयुष्मान कार्ड बनाया गया है।

यह भी पढ़े

इटली में होगा 14 वां वार्षिक विश्व शांति महायज्ञ 

श्रीलंका के लोकसभा अध्यक्ष को गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने सौंपी पवित्र ग्रंथ गीता की प्रति 

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत

जौनपुर से चुनाव लड़ने की ताल ठोंक रहे पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर कसा क़ानून का शिकंजा

सर्वजन दवा सेवन – मॉप अप राउंड के तहत छूटे हुए लोगों को खिलाई जा रही दवा 

Leave a Reply

error: Content is protected !!