सीवान डीएम ने सभी विद्यालयों में सुबह 9 बजे से पहले और अपराह्न 4:30 बजे के बाद शिक्षण गतिविधियों पर रोक लगाया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

लगातार तापमान गिरने से कड़ाके की ठंड के कारण डीएम सिवान ने जिले में संचालित सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में सुबह 9 बजे से पहले और अपराह्न 4:30 बजे के बाद शिक्षण गतिविधियों पर रोक लगा दिया है।
जिले में अत्यधिक ठंड तथा विशेष रूप से सुबह और शाम के समय कम तापमान की स्थिति है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना है।

उक्त के आलोक में जिला दण्डाधिकारी, सीवान विवेक रंजन मैत्रेय ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत सीवान जिला के सभी निजी सरकारी विद्यालय (प्री-स्कूल, आँगनबाड़ी केन्द्रों सहित) सभी कक्षा के शिक्षण गतिविधियों पर पूर्वा० 09.00 बजे से पहले एवं अप० 04.30 बजे के पश्चात् प्रतिबंध लगा दिया है।
विद्यालय प्रबंधन को एतद् द्वारा निदेश दिया है कि वे उल्लेखित आदेश के अनुरुप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनः निर्धारित करेंगे। प्री-बोर्ड/बोर्ड के परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाले विशेष कक्षाओं / परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।
यह भी पढ़े
दरौंदा बीआरसी परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन
सीवान रघुनाथपुर : दूसरी पुण्यतिथि पर याद किए गए शम्भु प्रसाद मद्येशिया


