सीवान डीएम ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सीवान का किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

आज दिनांक 2 दिसंबर 2025 को जिला पदाधिकारी सिवान डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभी कोषांगों के कार्यालय में जाकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के पश्चात सभी कर्मियों और पदाधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा विकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी कर्मी और पदाधिकारी समय से कार्यालय आएं और समय से कार्यालय से जाएं। उन्होंने आगे कहा कि अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला पदाधिकारी महोदय ने कार्यालय में कार्य एवं संस्कृति के अनुसार कार्यालय में आए सभी पत्रों को आगत पंजी में चढ़ाकर संबंधित कोषांगो को भेजने का निदेश दिया।
उन्होंने कहा कि प्रधान सहायक प्रत्येक शनिवार को पूरे सप्ताह में आएं पत्रों की समीक्षा करें। समीक्षा में किन-किन पत्रों का निष्पादन हुआ और कितने पत्र पेंडिंग हैं। सबों का ब्यौरा उप विकास आयुक्त को निश्चित रूप से दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को उप विकास आयुक्त एजेंडा के अनुसार बैठक कर कार्यों एवं विभागीय दिशा-निर्देश की समीक्षा करें।
उन्होंने सभी कर्मियों को कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहें तथा दिए गए दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करें।
उन्होंने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों एवं लिपिकों को लंबित पत्र एवं फाइलों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कार्यालय में साफ-सफाई की स्थिति दयनीय होने पर समुचित साफ-सफाई कराने का निदेश दिया। उन्होंने कार्यालय के रंग रोगन, कर्मचारियों के नेम प्लेट तथा अधिकारियों का सक्सेशन बोर्ड लगाने का निदेश दिया।
जिलाधिकारी ने अक्रियाशील फाइलों को लाल कपड़े में बांध कर सुरक्षित एवं व्यस्थित रखने का निदेश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त के साथ है जिला ग्रामीण विकास अभिकरण,सिवान के वरीय पदाधिकारीगण एवं कर्मीगण उपस्थित रहें।


