सीवान डीएम डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने विद्युत ग्रिड का किया औचक निरीक्षण
*सिवान नगर परिषद क्षेत्र के साथ-साथ जिले के सुदूर क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारू ढंग से संचालित करें- जिला पदाधिकारी*
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

जिला पदाधिकारी, सिवान डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा विद्युत आपूर्ति के संबंध में मिल रही लगातार शिकायतों को देखते हुए विद्युत ग्रिड का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर उनके द्वारा जिले में अनियमित विद्युत आपूर्ति किए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई।
मौके पर मौजूद विद्युत (आपूर्ति) कार्यपालक अभियंता श्री यशवंत ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में ग्रिड के उन्नयन के साथ-साथ विद्युत की निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु तकनीकी उन्नयन का कार्य प्रगति पर है।
सिवान शहरी क्षेत्र के लिए नया ग्रिड बनाया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में निविदा की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। नया ग्रिड बन जाने से शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में व्यापक सुधार आएगा।
इस दौरान विद्युत आपूर्ति निर्वाध ढंग से करने हेतु भविष्य की योजनाओं की जानकारी भी जिला पदाधिकारी महोदय को दी गई।
जिला पदाधिकारी, महोदय के द्वारा ग्रिड के रख-रखाव एवं अन्य तकनीकी कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
उन्होंने ग्रिड के प्रभारी अभियंता को सख्त निर्देश देते चेतावनी के स्वर में कहा कि ग्रिड के रख-रखाव में लापरवाही पाए जाने पर सख्त से सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
छपरा में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह व जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का 17 को होगा आगमन
सीवान में 20 जून को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जदयू की बैठक आयोजित
करोड़ो खर्च करने के बाद भी भीषण गर्मी में हलख सूखा, पानी के लिए भटक रहे लोग
अमनौर में चोरों का तांडव: तीन घरों में चोरी
हथियार दिखाकर ट्रक चालक से लूटपाट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार
बिहार में चिकित्सक की गोली मारकर हत्या, परिजन बोले- मांगी जा रही थी रंगदारी
पेंटिंग प्रतियोगिता में दारौंदा की छात्रा अमृता को मिला राज्य स्तरीय सम्मान।
सिसवन की खबरें : श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
सारण में तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल समेत कई स्वा