सीवान डीएम ने कृषि टास्क फोर्स की बैठक कृषि योजनाओं की किया समीक्षा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जिला पदाधिकारी सिवान डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा जिले में खरीफ फसलों यथा- धान ,मक्का,अरहर, रागी आदि का आच्छादन, वर्षापात की स्थिति,अनुदानित दर पर बीज वितरण,खरीफ मौसम अंतर्गत उर्वरक की आवश्यकता/उपलब्धता,मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना,जैविक खेती, केंद्र प्रायोजित प्राकृतिक खेती मिशन,पक्का थ्रेसिंग फ्लोर योजना,कृषि यंत्रीकरण की विस्तार से समीक्षा की गई।
,उद्यान की योजनाएं,पी एम किसान सम्मान निधि योजना सहित कृषि से संबद्ध अन्य विभाग यथा ऊर्जा, पशुपालन,मत्स्य,बैंक,लघु जल संसाधन, गव्य विकास आदि की भी विस्तृत समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले में वर्षापात की स्थिति ठीक नहीं है । सामान्य से लगभग 77 प्रतिशत कम बारिश जुलाई माह में हुई है।जो सीधे तौर पर सूखाग्रस्त को इंगित करता है।
जिला पदाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिया कि वर्तमान समय में कम वर्षापात के मद्देनजर यह आवश्यक है कि धान एवं अन्य फसलों का आच्छादन नियमित रूप से बिहान ऐप पर सुनिश्चित किया जाय। ताकि सरकार के स्तर से नीतिगत निर्णय लेने में सहूलियत हो।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा किसानों को निर्बाध विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं कृषि फीडर से ज्यादा आवेदन सृजित कराने का कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया गया।
साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी किसान सलाहकार,कृषि समन्वयक के माध्यम से नए आवेदन सृजित कराते हुए संबंधित कनीय अभियंता से समन्वय स्थापित किया जाय ताकि जल्द- जल्द इच्छुक किसानों को विद्युत कनेक्शन मिल सके।
जिला पदाधिकारी के द्वारा लघु जल संसाधन के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए जहां-जहां नलकूप में विद्युत/यांत्रिक दोष है उसको अविलंब दूर कराए ताकि सिंचाई की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यपालक अभियंता नहर प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि टेल एंड तक सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।
जिला पदाधिकारी के द्वारा जिले में उर्वरक की कालाबाजारी रोकने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संबंधित प्रखंड के BAO एवं कृषि समन्वयक को संबद्ध करते हुए सतत् अनुश्रवण एवं छापामारी करने का निर्देश दिया गया।
पी एम किसान योजना अंतर्गत अस्वीकृत आवेदनों में 10 प्रतिशत की रैंडम जांच सम्बंधित प्रखंडों के प्रशिक्षु बीएआओ से कराने का निर्देश दिया गया। अगली बैठक में तथ्यात्मक प्रतिवेदन ppt में शामिल करने का निर्देश दिया गया।
बीज वितरण की समीक्षा के दौरान श्री अन्न को प्रोत्साहित करने हेतु प्राप्त डेमोंस्ट्रेशन लक्ष्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
फसल लगने के पश्चात् जिलाधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया गया ताकि उसका निरीक्षण क्षेत्र भ्रमण के दौरान किया जा सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त ,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी,जिला गव्य विकास पदाधिकारी,जिला मत्स्य पदाधिकारी,अनुमंडल कृषि पदाधिकरी महाराजगंज,सहायक निदेशक रसायन,सहायक निदेशक उद्यान,उप निदेशक कृषि अभियंत्रण,उप परियोजना निदेशक आत्मा,कार्यपालक अभियंता विद्युत,प्रखंड कृषि पदाधिकारी,LDM आदि उपस्थित थे।