सीवान डीएम ने “डॉ० अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान” के तहत किए गए कार्यों का किया समीक्षा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

जिला पदाधिकारी, सिवान डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में “डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान” के तहत संपूर्ण जिला में आयोजित कैंपों में किए गए कार्यों के संबंध में समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहुत की गई।
बैठक के दौरान सरकार की महत्वपूर्ण 22 योजनाओं में यथा – राशनकार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, कुशल युवा कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली निश्चय योजना, मुख्यमंत्री टोला संपर्क पथ योजना इत्यादि में प्राप्त आवेदन तथा निष्पादन के संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री जन-धन योजना योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के निराशाजनक निष्पादन पर काफी नाराजगी व्यक्त की गई। इस संबंध में अग्रणी बैंक प्रबंधक को अगली बैठक में स्वयं उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा वास भूमि, बन्दोबस्ती से संबंधित आवेदन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया
*बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि “डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान” के तहत जिला में कुल 1,23,763 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसके विरुद्ध कुल 1,05,503 आवेदन का निष्पादन किया जा चुका है। शेष को निष्पादित करने हेतु कार्य किया जा रहा है।*
जिला पदाधिकारी द्वारा इस पर संतोष व्यक्त किया गया।
बैठक के दौरान, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज , जिला कल्याण पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।
यह भी पढ़े
अग्निहोत्र से हुआ कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग के द्वितीय दिवस का शुभारंभ
लड़कों के आपसी झगड़े में घटनास्थल का एसपी ग्रामीण ने किया निरीक्षण
जय बिहार फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक बनियापुर विधानसभा लड़ेंगे चुनाव
पटना में बिजनेसमैन के बेटे का अपहरण, फोन कर मांगी 10 लाख की फिरौती
समस्तीपुर में शराब सिंडिकेट का भंडाफोड़: मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार, हथियार और स्प्रिट बरामद
डकैती की साजिश रच रहे थे पांच अपराधी, पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ा
लुटुआ जंगल से बरामद हुई एके-47 की 65 गोलियां, Bihar STF ने बड़ी साजिश को किया नाकाम
पटना में खाकी पर सख्त कार्रवाई.. दुष्कर्म पीड़िता की FIR न लिखने वाले थानेदार समेत 5 सस्पेंड