सीवान डीएम, एसपी ने रघुनाथपुर में स्थाई जांच निगरानी दल का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सिवान डॉ आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक, सिवान मनोज कुमार तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से रघुनाथपुर में स्थाई जांच निगरानी दल (एसएसटी) का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में उक्त स्थल पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मी मौजूद थे।
प्रतिनिधित्व दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जाए।
किसी भी वाहनो को बिना जांच किए बगैर जाने नहीं दिया जाए। इसके पश्चात जिला पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न पंजी एवं वीडियोग्राफी की फुटेज आदि की जांच की गई।
विदित हो कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सिवान के द्वारा सिवान ज़िले में वाहनों की जांच हेतु एस एस टी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सिवान एवं पुलिस अधीक्षक सिवान के द्वारा निरंतर विभिन्न क्षेत्र में घूम घूम कर स्थाई जांच निगरानी दल की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े
सीवान जिला के आठों विधानसभा के प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह जारी
सभी भाषाओं का सम्मान करें-पीएम मोदी
मशरक की खबरें : लाइन होटल पर खड़ी 12 चक्का ट्रक चोरी, पुलिस जांच में जुटी
मद्य निषेध के अनुपालन को डीएम और वरीय एसपी के नेतृत्व में गहन छापेमारी
जन सुराज के प्रत्याशियों को तोड़ रही भाजपा- प्रशांत किशोर
मेरा सौभाग्य कि नौसेना के साथ दीवाली मना रहा-पीएम
चुनाव लड़ने के लिए राजनीतिक दलों की ओर से दिये जाने वाले अनुमति पत्र को टिकट क्यों कहते हैं?
कभी ऐसे नेता भी बिहार में हुआ करते थे- सुरेंद्र किशोर
सीवान के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगा- मंगल पांडेय


