सीवान डीएम ने प्रखंडों में जाकर मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का  किया निरीक्षण

सीवान डीएम ने प्रखंडों में जाकर मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का  किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
डॉ आदित्य प्रकाश जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, सिवान ने आज महाराजगंज प्रखण्ड सभागार में मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया।*
*सिवान जिला के मतदाताओं से जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी, सिवान ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में अपेक्षित सहयोग करने हेतु अपील की*
*जिला पदाधिकारी ने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी,बी एल ओ और सुपरवाइजर को स्पष्ट निर्देश दिया कि घर-घर जाकर योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में जोड़ना सुनिश्चित करें।*
*साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक योग्य नागरिक के पास जाए और मतदाता सूची उनका नाम दर्ज करने के लिए मार्गदर्शन दें एवं गणना प्रपत्र भरकर जमा करना सुनिश्चित करें।*
*जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सभी मतदाताओं के घरों में जाएं और सभी योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाना सुनिश्चित करें ।*
*स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि प्रपत्र वितरण एवं अपलोड करने में लापरवाही पर अनुशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।*
*जिला पदाधिकारी -सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सिवान ने सिवान जिला के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग दें । गणना प्रपत्र भर कर संबंधित बी एल ओ के पास जमा करावें।*
जिला पदाधिकारी  ने दरौंदा प्रखंड के सभागार में मतदाता सूची में विशेष गहण पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में उपस्थित बीएलओ को गणना प्रपत्र प्राप्त करने एवं अपलोड करने से संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया ।
*उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिला का कोई भी योग्य मतदाता ,मतदाता सूची में नाम जोड़ने से छूटना नहीं चाहिए और अयोग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुटना नहीं चाहिए। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम मतदाताओं के हित में चलाया जा रहा है*।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सिवान डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने पचरुखी प्रखंड में गणना प्रपत्र का स्वयं वितरण करते हुए विभिन्न स्थलों पर अभियान की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया ।
गणना प्रपत्र के वितरण के साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी सिवान ने अभियान का निरीक्षण करते हुए स्थानीय जीविका दीदी एवं ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें अभियान से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की तथा सभी पात्र नागरिकों से आह्वान किया कि वे आपसी समन्वय स्थापित कर शीघ्रतापूर्वक फॉर्म भरकर संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा, “हर घर पहुंचे गणना प्रपत्र, हर हाथ बने सहयोगी” – इस भावना के साथ सभी को अभियान में सक्रिय सहभागिता निभानी चाहिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण एवं संकलन कार्य बीएलओ द्वारा किया जा रहा है।इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने बीएलओ सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में नियमित निगरानी रखें और 100% फॉर्म वितरण एवं प्राप्ति सुनिश्चित करें।
साथ ही, गणना प्रपत्रों की संकलन प्रक्रिया के तुरंत बाद उन्हें BLO ऐप पर अपलोड करने का कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय महिलाओं एवं ग्रामीणों से संवाद करते हुए पंचायत की विकासात्मक आवश्यकताओं की भी जानकारी ली।
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सिवान, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सिवान सह- निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जीविका दीदी, संबंधित बी एलओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े

सीवान डीएम एसपी ने मुहर्रम को लेकर  शांति समिति की किया बैठक, दिए कई निर्देश

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सिधवलिया की खबरें : जगिरहा में अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार 

एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र- 1 ने किया बीएमडी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन

जदयू नेता के माता के निधन पर शोक 

एकमा के पूर्व जिला पार्षद रूपेश सिंह बने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, क्षेत्र में खुशी की लहर

डेंगू से बचाव को लेकर सिविल सर्जन ने किया फेसबुक लाइव, आमजन को दी जरूरी जानकारी

मशरक की खबरें :  सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट या गांवों की शांति भंग करने पर जाना होगा जेल : थानाध्यक्ष

सिसवन की खबरें :मारपीट की घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल 

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र समेत 6 IPS अधिकारी केंद्र में संयुक्त सचिव स्तर की नियुक्ति के लिए पैनल में शामिल

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फोन कर मांगे 10 लाख, पुलिस के सामने बोला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!