सीवान : नौतन के भुलौनी नहर में मिला डॉल्फिन मछली, देखे वीडियो
ग्रामीणों ने जाल से पकड़ा, फिर नहर में छोड़ दिया
श्रीनारद मीडिया, विकास तिवारी, नौतन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के नौतन प्रखंड के भुलौनी गांव के समीप आज नहर में एक दुर्लभ डॉल्फिन दिखाई दी। यह देख आसपास के ग्रामीणों में कौतूहल का माहौल बन गया। सभी लोग नहर के किनारे जमा होकर इस अनोखे जलीय जीव को देखने लगे।
पहले तो ग्रामीणों ने सोचा कि यह कोई बड़ी मछली है, लेकिन पास जाकर पता चला कि यह डॉल्फिन है। कुछ लोगों ने इसे पकड़ने की कोशिश भी की, मगर बाद में समझदारी दिखाते हुए उन्होंने डॉल्फिन को सुरक्षित रूप से नहर में वापस छोड़ दिया। डॉल्फिन तैरते हुए आगे निकल गई और ग्रामीण उसकी दुर्लभता पर चर्चा करते रहे।
वन विभाग को इस घटना की सूचना दे दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, यह डॉल्फिन संभवतः गंडक नदी से भटककर नहर में आ गई थी। गंडक नदी में गंगा डॉल्फिन पाई जाती है, जो भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव है।
यह घटना न केवल ग्रामीणों के लिए एक यादगार पल रही, बल्कि प्राकृतिक संरक्षण के प्रति जागरूकता का भी संदेश देती है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : जई छपरा गांव में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन किया गया
बिहार विधानसभा चुनाव 25 को लेकर सारण पुलिस की तैयारियों पर एसएसपी सारण ने दी जानकारी
बैंक कर्मी से लूट में आर्म्स के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
नवादा में अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार
बगौरा में बड़े धूम धाम के साथ हुआ महावीरी पूजा।
इनर व्हील क्लब ऑफ तेजस्विनी, सिवान का 5वां स्थापना समारोह “शक्तिरूपा” सम्पन्न
पीएमश्री अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय में छात्र-संसद चुनाव संपन्न