सीवान की खबरें : आंगनवाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया

सीवान की खबरें : आंगनवाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय के सामने बुधवार को बिहार प्रदेश आंगनवाड़ी संघ के तत्वावधान में आंगनवाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया.इस दौरान संघ की प्रखंड अध्यक्ष सरस्वती देवी के नेतृत्व में सेविकाओं ने अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की.

धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडेय ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों को संचालित करते हुए 50 वर्ष हो गए हैं, लेकिन सेविकाओं को अब भी सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया है.

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार केवल 4,500 रुपये मानदेय दे रही है जो न्याय संगत नहीं है. उन्होंने कहा कि एक आंगनवाड़ी केंद्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पूरा परिवार मेहनत करता है.लेकिन सरकार उनके प्रति उदासीन रवैया अपना रही है.

 

30 लीटर देसी शराब बरामद

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

 

सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रामगढ़ गांव से 30 लीटर देसी शराब बरामद किया है। इस संबंध में चैनपुर थाना पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी। वहीं पुलिस के आने की खबर लगने के साथ ही शराब का कारोबारी भागने में सफल रहा। पुलिस द्वारा इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर शराब के कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है।

 

अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार।सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 7 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में ट्रेनवा माधोपुर गांव निवासी अनिल शाह तथा घुरघाट गांव निवासी कन्हैया महतो शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए बुधवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया।

 

आवास सर्वेक्षण का कार्य किया गया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बघौन पंचायत में किया गया सर्वेक्षण बुधवार को सिसवन प्रखंड के बघौना पंचायत के वार्ड 9 में आवास सर्वेक्षण का कार्य किया गया। इस संबंध में आवास सहायक द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया की पंचायत के सभी वार्डों में आवास सर्वेक्षण का कार्य बारी-बारी से किया जाएगा। आवाज सर्वेक्षण का कार्य 31 मार्च तक चलेगा।प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची से छूटे योग्य लाभुकों के लिए सर्वेक्षण 31 मार्च तक चलेगा। सर्वेक्षण ऐप के माध्यम से किया जा रहा है और यह पूरी तरह से निशुल्क है। निर्धारित मापदंडों के आधार पर योग्य परिवार अपना नाम आवास सूची में शामिल करवा सकते हैं।

 

मारपीट की घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों में कचनार निवासी सगीर अंसारी की पत्नी शबनम बीवी व कासिब मियां का पुत्र जहीर मियां शामिल है। दोनों घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने बुधवार को जानकारी दी।

 

बाइक से गिरकर एक युवक घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सीवान सिसवन मुख्य मार्ग पर बुधवार को बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया। घायल युवक सिसवन निवासी दिनेश बिन का पुत्र संजीत कुमार है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

मारपीट की घटना में एक युवक घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक उमाशंकर साह का पुत्र सुमित कुमार गुप्ता है। घायल युवक का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने बुधवार को जानकारी दी।

 

सड़क दुर्घटना में  एक युवा घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव में सड़क  दुर्घटना में बुधवार को एक युवा घायल हो गया। घायल युवक विश्वनाथ यादव का पुत्र सुरेश यादव है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

 

यह भी पढ़े

 बलूच लड़ाकों ने महिला, बच्चों को रिहा किया, बंधकों में ज्यादातर ISI, सेना और पुलिसकर्मी, 20 से ज्यादा सैनिक मारे गए

दरोगा रहते मर्डर किया, DSP बनने के बाद मिली सजा

एक आईएएस सहित बिहार प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

बिहार में बेखौफ हुए अपराधी ! अपराधियों ने युवक को मारी गोली

बिहार पुलिस और STF का बड़ा एक्शन, इनामी बदमाश समेत पांच अपराधी गिरफ्तार

विद्यालय के वार्षिकोत्सव में गिनायी गयीं उपलब्धियां

होली  15 मार्च को मनाई जाएगी, इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं।

मॉरीशस पहुंच कर भोजपुरी के रंग में रंगे PM मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!