सीवान की खबरें :  बिहार सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है – मंत्री

सीवान की खबरें :  बिहार सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है – मंत्री

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

शुक्रवार को सिवान पहुंचे बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा की बिहार सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सहकारिता मंत्री ने सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों को मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण व विपणन फेडरेशन (वेजफेड) के तहत प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों में आधारभूत संरचना का निर्माण होगा।

प्रत्येक संरचना की लागत 1.14 करोड़ रुपये होगी, जिसमें 10 मीट्रिक टन क्षमता का कोल्ड स्टोरेज, 20 मीट्रिक टन का गोदाम, मार्केट यार्ड, ग्रेडिंग, शॉर्टिंग, पैकिंग प्लेटफॉर्म और वाहन पार्किंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इससे सब्जी उत्पादक किसानों को काफी लाभ होगा।

 

बंदरों के आतंक की समस्या से लोग परेशान

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के जई छपरा गांव में बंदरों के आतंक की समस्या से लोग परेशान हैं। आए दिन बंदर लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। बंदरों की समस्या से समाधान को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन बंदरों के आतंक के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है बंदर लोगों पर हमला कर घायल भी कर देते हैं।

 

 

मारपीट की घटना में  महिला घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी गांव में मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला स्थानीय निवासी खुश मोहम्मद की पत्नी तारा बेगम है। घायल का इलाज सिसवन हॉस्पिटल में कराया गया।इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को जानकारी दी।

 

बाइक से गिरकर युवक घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना क्षेत्र के मांझी रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया। युवक गुदरी हाता गांव निवासी प्रवीण महतो का पुत्र आकाश कुमार है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।

 

महामंडलेश्वर का श्री साहेब बाबा धाम पर हुआ भव्य स्वागत

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के श्री साहेब बाबा धाम पर रामलाल के जन्मोत्सव से लौटे महामंडलेश्वर श्री देवेंद्र दास जी महाराज का भक्त जनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।विदित हो कि चैत मास के शुरू होने के साथ महामंडलेश्वर ने अयोध्या में
रामलाल के जन्मोत्सव में भाग लेने को लेकर गए थे तथा वहां पर होने वाले धार्मिक कार्यों में भाग लिए।

रामलाल का जन्मोत्सव अयोध्या धाम में अत्यंत धूमधाम एवं भक्तिभाव से संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर श्री साहेब बाबा धाम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 देवेन्द्र दास जी महाराज की दिव्य उपस्थिति ने सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण कर दिया।

 

अयोध्या में धार्मिक कार्यों के संपन्न होने के साथ ही वह अपने गृह जिला सिवान के सिसवन प्रखंड स्थित श्री साहेब बाबा धाम पहुंचे जहां पर भक्त जनों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

 

यह भी पढ़े

मिनी गन फैक्ट्री मामले में जल्द अन्य अपराधी भी गिरफ्तार होंगे: एसपी

रोहतास में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हत्या की खबर सुनकर मां की हार्ट अटैक से मौत

शराब, ड्रग्स और भू-माफियाओं की खैर नहीं! बिहार पुलिस तैयार कर रही लिस्ट

भोजपुर में बाइक पर घूम रहे थे 3 हथियारबंद बदमाश, चेकिंग में पकड़ाए फर्जी लाइसेंस के साथ

दोस्ती के पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 1971 में हुए अत्याचारों के लिए सार्वजनिक माफी की मांग की

निगरानी विभाग के एसीएस ने अधिकारियों को दिया निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!