सीवान की खबरें : मैरवा प्रखंड में जमाबंदी पंजी का वितरण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
बिहार के सीवान जिला अंतर्गत मैरवा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर राजस्व महा अभियान को लेकर जमाबंदी पंजी का वितरण किया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी से जानकारी मिली है कि जमाबंदी पंजी का वितरण सुचारु रूप से किया जा रहा है।अंचलाधिकारी ने बताया कि राजस्व महा अभियान के तहत जमाबंदी पंजी का वितरण करने का उद्देश्य लोगों को उनकी जमीन संबंधी जानकारी प्रदान करना है।
इससे लोगों को अपनी जमीन के कागजात में सुधार करने में मदद मिलेगी और उन्हें अपने अधिकारों के बारे में पता चलेगा।जमाबंदी पंजी के वितरण से लोगों को अपनी जमीन के कागजात को सुधारने और अपने अधिकारों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।
अंचल प्रशासन का प्रयास है कि जमाबंदी पंजी का वितरण सुचारु रूप से किया जाए और लोगों को उनकी जमीन संबंधी जानकारी प्रदान की जाए। इससे लोगों को अपनी जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी।
एमएच नगर थाना में बड़ी कार्रवाई, शराब कारोबारी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए हरपुर कोटवा से भारी मात्रा में शराब जप्त किया है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की है, जो शराब की तस्करी में शामिल था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आनंद जी प्रसाद के रूप में हुई है।थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एमएच नगर थाना क्षेत्र के हरपुर कोटवा में छापेमारी की गई, जिसमें 98 पीस बंटी बबली, 12 पीस 8 पीएम टेट्रा पैक और 48 पीस पाउच चुलाई शराब बरामद किया गया।एमएच नगर थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों को चिन्हित कर लगातार क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि शराब बेचने और पीने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा।
राजस्व महा अभियान को लेकर राजस्व शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के बखरी में राजस्व महा अभियान को लेकर राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी दी कि राजस्व शिविर में लोगों की जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि राजस्व महा अभियान के तहत राजस्व शिविर का आयोजन करने का उद्देश्य लोगों को उनकी जमीन संबंधी जानकारी प्रदान करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। राजस्व शिविर में लोगों को जमाबंदी पंजी, खतियान और अन्य जमीन संबंधी कागजातों में सुधार करने में मदद की जा रही है।राजस्व शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी जा रही हैं और उनका समाधान किया जा रहा है। अंचल प्रशासन का प्रयास है कि राजस्व शिविर के माध्यम से लोगों को उनकी जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान करने में मदद मिले और उन्हें अपने अधिकारों के बारे में पता चले।
बाइक से गिरकर दो युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के मांझी रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर दो युवक घायल हो गए। घायलों में गुदरीहाता कचनार गांव निवासी संतोष यादव का पुत्र शमीकेश कुमार और सुंदर यादव का पुत्र मुन्ना कुमार यादव शामिल हैं। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
पूर्व के विवाद में मारपीट और गोलीबारी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में पूर्व के विवाद में दो परिवारों के बीच मारपीट की घटना हुई, जिसमें एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान राहुल यादव के रूप में हुई है, जो भिखारी यादव का पुत्र है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात पूर्व के विवाद में मारपीट हुई, जिसमें दो राउंड गोली भी चलाई गई। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया और दोनों पक्षों ने एफआईआर दर्ज कराई है।
सांप काटने से तीन महिलाएं अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में सांप काटने से तीन महिलाएं अचेत हो गईं। घायल महिलाओं में राजेश यादव की पत्नी सरीता देवी, बृजेश तिवारी की पत्नी चंचल कुमारी और निजामुद्दीन अंसारी की पुत्री रेशमा खातून शामिल हैं। सभी महिलाओं का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर
वैशाली के कुख्यात अंतरजिला अपराधी नीतीश कुमार लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार
बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
बिहार के अररिया में दस अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधी गिरफ्तार
कुत्ते हिंसक हैं या नहीं, यह कैसे तय होगा?
सीवान की खबरें : आयुष्मान कार्ड घर-घर जाकर बनाने को लेकर आशा कर्मियों की बैठक
भगवान श्रीकृष्ण की छट्ठी पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित, प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत