सीवान की खबरें :  रामगढ़ में प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन

सीवान की खबरें :  रामगढ़ में प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

 

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत के परमानंद नगर मे एक नीजी भवन में पंचायत कि मुखिया चंदा भारती के द्वारा गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन किया गया। 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 250 छात्र छात्रों क छात्र-छात्राओं को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुखिया चंदा भारती, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र भारती, पैक्स अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, प्रोफेसर मनोज तिवारी सहित मंचासीन अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र भारती ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्देश्य बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है।आपको मिलने वाले इस सम्मान से आप प्रोत्साहित होते हैं,साथ ही समाज के लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि 10वीं व 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन आपने किया है,यह पहला पड़ाव है। इससे अति आत्मविश्वास में नहीं आ जायें।आगे आपको करियर बनाना है।भविष्य में आपके ऊपर काफी जिम्मेदारियां भी आयेंगी।

प्रोफेसर मनोज तिवारी ने कहा कि प्रतिभा सम्मान का आयोजन करना निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होगा।उन्होंने कहा कि जीवन का उद्देश्य पूर्ण होना चाहिए। आप जीवन में कार्यशील रहें, लोगों को सहयोग करें व रूटीन को हमेशा फॉलो करें। जीनियस की बातें अलग हैं। एवरेज लोगों को जीवन में अनुशासन की काफी जरूरत है।बदलते दौर में आज युवा हॉर्ट अटैक से जूझ रहे हैं, इसलिए अपील है कि वे नियमित व पर्याप्त नींद लें। खानापान को सही करें।

उन्होंने कहा कि यह सम्मान आपके लिए चैलेंज है, ताकि आप भविष्य में बेहतर करें, समाज व देश को सही दिशा में आगे ले जाये।बच्चों को सिर्फ पढ़ाई के प्रति ईमानदार रहना चाहिए। पैक्स अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि यह सम्मान आपको भविष्य के लिए सचेत रहने का सम्मान है। यह आपके मेहनत का ही परिणाम है।

यह सम्मान समारोह आपको दायित्व बोध कराता है।आप मेहनत करेंगे तो आपकी सफलता में हर कोई मदद करेगा।इसलिए आप अपने जीवन के लक्ष्य को निर्धारित करते हुए ईमानदार प्रयास करें। निश्चित रूप से आपको सफलता हासिल होगी।आपका यह सम्मान व सफलता समाज के लोगों को प्रेरणा देने का काम करेगा।मंच का संचालन डॉक्टर अरविंद आनंद ने की।मौके पर अमृता कुमारी, नंदनी कुमारी, मनीषा कुमारी, रानी कुमारी, अंशिका कुमारी, शिप्रा कुमारी,पप्पू पटेल, सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद थे।

 

बाइक से गिरकर   युवक हुआ घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन चैनपुर थाना क्षेत्र के सीवान सिसवन मार्ग पर बाइक से गिरकर गुरुवार को एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी मड़ई माल्लाह का पुत्र रामाशीष माल्लाह है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

 

मारपीट की घटना में  युवती घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के नंदा मूड़ा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवती घायल हो गई। घायल युवती स्थानीय निवासी रूदल राम की पुत्री नेहा कुमारी है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने गुरुवार को जानकारी दी।

यह भी पढ़े

सीवान में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का एक्सक्लूसिव शो रूम का हुआ उदघाटन

रघुनाथपुर में बेटे के साथ बाइक पर जा रही शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत 

रघुनाथपुर : बेमौसम बरसात ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी

नींद की गोली खिलाई…फिर काटी गर्दन, मां-बाप को भी पता था आज होगा कत्ल; भाई का कबूलनामा 

बिहार में भारी बारिश के बीच बिजली गिरने की घटनाओं में 25 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!