सीवान की खबरें : समाज सेवा सम्मान समारोह का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
बिहार के सिवान जिला अंतर्गत सिवान स्थित एक निजी हाल में शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन द्वारा समाज सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक विकाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस समारोह का उद्देश्य सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना और उनके कार्यों को पहचान देना है।
उन्होंने कहा कि समाज सेवा एक महत्वपूर्ण कार्य है और ऐसे लोगों को सम्मानित करना आवश्यक है जो समाज के लिए काम करते हैं।इस समारोह में समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया, जिनमें शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य क्षेत्र के लोग शामिल थे। सम्मानित होने वाले प्रतिभाओं ने अपने कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया है।
कार्यक्रम में विकाश कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव, कुणाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष, विशाल कुमार प्रदेश सचिव, पूनम यादव जिला अध्यक्ष महिला विंग, विकास प्रकाश जिला उपाध्यक्ष, मोनू कुमार ब्लॉक उपाध्यक्ष और विकास श्रीवास्तव जिला सचिव उपस्थित थे।विकाश कुमार श्रीवास्तव ने सम्मानित होने वाले प्रतिभाओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को सम्मानित करना आवश्यक है जो समाज के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज सेवा एक महत्वपूर्ण कार्य है और हमें ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए जो समाज के लिए काम करते हैं।
मारपीट में दो भाई घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो सगे भाई घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी कियामुद्दीन का पुत्र किताबुद्दीन व नौशाद अली शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
जमीन विवाद में हुई मारपीट
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव में आपसी जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक स्थानीय निवासी गोरखनाथ राम का पुत्र संदीप कुमार राम है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मारपीट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने मारपीट के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में ट्रेनवा गांव निवासी भुवाली शाह और गोविंद शाह शामिल हैं।पुलिस ने दोनों आरोपियों पर आगे की कार्रवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट के मामले में लगातार छापेमारी की जा रही थी और गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस का प्रयास है कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में मामला चलाया जाएगा और उन्हें सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
तीसरे सोमवारी को लेकर मेंहदार में भक्त रविवार को पहुंचने लगे
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित बाबा महेंद्र नाथ धाम पर सावन की तीसरे सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन और जलार्पण को लेकर मेंहदार में शिवभक्तों का आना रविवार से शुरू हो चुका है। शिवभक्त मेंहदार पहुंच रहे हैं तथा सभी भक्त जलार्पण की तैयारी में जुटे रहे।हर कोई बाबा भोलेनाथ के दर्शन को आतुर दिखा। मंदिर प्रशासन ने दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइनें बनाई गईं हैं।
बाइक से गिरकर घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-ताजपुर मुख्य सड़क पर एक व्यक्ति अपनी बाइक से गिरकर घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी मनन यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि राहुल कुमार रघुनाथपुर में अपने ससुराल से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह अपने बाइक से गिरकर घायल हो गए।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल राहुल कुमार को निजी डॉक्टर क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां उनकी मरहम-पट्टी की गई।
यह भी पढ़े
बिहार में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की हत्या, घर में मिली खून से लथपथ लाश
निगरानी ने 50 हजार घुस लेते राजस्व कर्मचारी को पकड़ा, जमीन दाखिल के नाम पर ले रहा था घुस
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है!
नीतीश कुमार ने पटना संग्रहालय में नवनिर्मित गैलरी और प्रेक्षा गृह का उद्घाटन किया
आयुष्मान भारत’ योजना से क्यों दूर भाग रहे निजी अस्पताल?
मन की बात कार्यक्रम का 124वां संस्करण प्रसारित
राज्यपाल से शिक्षा पर संजय किशोर और अमरेंद्र कुमार ने किया विमर्श