सीवान की खबरें : विशेष शिविर का आयोजन किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के मैरवा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर शनिवार को डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, जिससे स्थानीय लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने में मदद मिली। इस अभियान के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों को सरकारी सेवाओं और योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
यज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत अंतर्गत पिपरा में नवनिर्मित मंदिर में श्री प्राण प्रतिष्ठा हनुमत महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस महायज्ञ में सम्मिलित होने के लिए शनिवार को सैकड़ों की संख्या में सनातनियों ने बाइक रैली निकालकर शोभा यात्रा निकाली और ग्रामीणों को आमंत्रण दिया।यज्ञाचार्य सुजीत तिवारी ने बताया कि यज्ञ की पूरी तैयारी कर ली गई है। रविवार की सुबह भव्य जल यात्रा और शोभा यात्रा होगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। शोभा यात्रा जग मंडप से शुरू होकर सिसवन सरयू नदी के तट पर पहुंचेगी, जहां से श्रद्धालु कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल तक लाएंगे।
विशेष शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सिसवन प्रखंड के बघौना पंचायत के नोनिया पट्टी गांव सहित प्रखंड के विभिन्न जगहों पर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के टोले में शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी गईं और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई।शिविर में लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे कि पीएम आवास योजना, मनरेगा, आयुष्मान कार्ड आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। लोगों ने शिविर में अपनी समस्याएं रखीं, जिसका अधिकारियों ने समाधान करने का आश्वासन दिया।मौके पर प्रखंड के कई अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास किया। शिविर का उद्देश्य लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना था।
समन्वय समिति की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड कार्यालय में शनिवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने की। बैठक में अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित विशेष विकास शिविर की समीक्षा की गई। इस दौरान प्रखंड स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने शिविर की सफलता और आगे के कार्यों पर चर्चा की।
मैरवा थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
शनिवार को मैरवा थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा आपसी सहमति बनाते हुए किया गया। इस दौरान मैरवा अंचला अधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों ने जनता की समस्याएं सुनीं और विवादों को सुलझाने में मदद की। जनता दरबार में लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं और अधिकारियों ने उन्हें समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की।
यह भी पढ़े
फ्लिपकार्ट स्टोर में चोरी कांड का खुलासा:चोरी का आरोपी गिरफ्तार
रोजगार न मिलने के कारण युवा नशे और अपराध की चपेट में आ रहा : अशोक अरोड़ा
पर्यावरण संरक्षण हमारी नैतिक ज़िम्मेवारी: प्रो. सुनील ढींगरा
विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने पुस्तकालय और कैंटीन का किया निरीक्षण
क्या भारत नहर बनाकर चेनाब नदी का पानी डायवर्ट करेगा?