सीवान की खबरें : श्री देवेन्द्र दास महाराज की उपस्थिति में जन्माष्टमी पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
वीरगंज स्थित एक विशेष स्थल पर आयोजित जन्माष्टमी के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्री श्री १००८ श्री देवेन्द्र दास महाराज की दिव्य उपस्थिति थी, जिसने कार्यक्रम को आलोकित बनाया। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने भक्तों के हृदय में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।
वीरगंज महानगरपालिका के नगर प्रमुख श्री राजेशमान सिंह भी इस अवसर पर सहभागी हुए। उन्होंने अपने सम्बोधन में समाज के उत्थान और धर्म-संस्कृति के संरक्षण के लिए अपने विचार व्यक्त किए। श्री देवेन्द्र दास महाराज के आध्यात्मिक आशीर्वाद और नगर प्रमुख श्री राजेशमान सिंह की प्रतिबद्धता ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।
कार्यक्रम में धर्म, संस्कृति और समाज के उत्थान के लिए दिए गए सन्देश ने विशेष महत्त्व जोड़ा। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की खुशी मनाई। आध्यात्मिक और सामाजिक पहलुओं पर चर्चा के साथ-साथ इस कार्यक्रम ने समाज में एकता और सौहार्द का संदेश भी दिया।
जन्माष्टमी पर राम जानकी मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर स्थित श्री राम जानकी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की गई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी महिमा का गुणगान किया गया। मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की खुशी मनाई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भजन, कीर्तन और नृत्य का आयोजन किया गया, जिससे वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया।
मैरवा में राजस्व महा अभियान को लेकर जागरूकता अभियान
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
मैरवा में राजस्व महा अभियान को लेकर लोगों के बीच में प्रपत्र का वितरण किया गया और लोगों को इसके विषय में जानकारी दी गई। इस अभियान के तहत जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।लोगों को बताया गया कि राजस्व महा अभियान के तहत जमीन के रिकॉर्ड को अद्यतन करने, जमीन के विवादों का निपटारा करने और जमीन संबंधी अन्य समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को अपनी जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी।
हसनपुरा प्रखंड में राजस्व महा अभियान को लेकर प्रपत्र वितरण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर राजस्व महा अभियान को लेकर लोगों के बीच में प्रपत्र वितरण के कार्यों में लगे कर्मियों के द्वारा प्रपत्र का वितरण किया गया। इस अभियान के तहत जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है और लोगों को अपनी जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी।
पंजी-2 वितरण कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने राजस्व महाभियान के तहत साईपुरा गांव और गयासपुर दियरा में पंजी-2 वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्व महाभियान के तहत विभिन्न कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिसमें जमीनों के रिकॉर्ड को अद्यतन करना, लोगों को उनकी जमीनों के अधिकार दिलाना, जमीनों के विवादों का निपटारा करना और डिजिटाइज्ड जमाबंदी में त्रुटि सुधार करना शामिल है।अंचलाधिकारी ने बताया कि राजस्व महाभियान के तहत जमीनों के रिकॉर्ड को अद्यतन करने का कार्य किया जा रहा है, जिससे लोगों को अपनी जमीनों के अधिकार मिल सकें। उन्होंने कहा कि राजस्व महाभियान के तहत जमीनों के विवादों का निपटारा करने का भी प्रयास किया जा रहा है, जिससे लोगों को अपनी जमीनों के अधिकार मिल सकें और जमीन से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो सके।
बाइक के धक्के से तीन बर्षीय बच्ची घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सिवान सिसवन मुख्य मार्ग पर चांदपुर गांव के पास बाइक के धक्के से एक तीन बर्षीय बच्ची घायल हो गई। बच्ची यूपी के बलिया जिले के बैरिया की संजीत पांडेय की पुत्री रोशनी कुमारी है। वह चांदपुर गांव में रहती है। घायल बच्ची का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मारपीट की घटना में युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी हनीफ मियां का पुत्र मंटन मियां है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
बाइक से गिरकर युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के मांझी रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया। घायल युवक सरौत गांव निवासी मनोज सिंह का पुत्र प्रसन्न कुमार है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
संकट मोचन मंदिर में अखंड अष्टयाम का समापन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के निरखापुर साईपुर, नवका टोला तीन मोहानी स्थित संकट मोचन मंदिर पर चौबीस घंटे से चल रहा अखंड अष्टयाम का समापन हो गया है। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इसकी शुरुआत हुई थी। इस दौरान भक्तों ने भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की और उनकी आराधना की। मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई और भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।भक्तों ने भगवान कृष्ण की भक्ति में डूबकर अष्टयाम का आनंद लिया और भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ ने भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी को और भी बढ़ा दिया।
यह भी पढ़े
शारीरिक रुप से स्वस्थ एवं चुस्त दुरुस्त रहने के लिए फिजियोथेरेपी जरूरी :- डा • राकेश
मुजफ्फरपुर में SDM को धमकी, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
79 वां स्वतंत्रता दिवस पर अमनौर प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में हुआ ध्वजारोहण
घोघाड़ी नदी नहानें गया लड़का डूबा, खोजबीन जारी
बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ कार्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया