सीवान की खबरें : मतदाता सूची के कार्य करने के लिए प्रखंड कार्यालय में बीएलओ को बैठने का जगह नहीं, मंदिर में बैठ कर रहे हैं कार्य
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड में मतदाता सूची के कार्यों को लेकर बीएलओ को लगाया गया है। सुविधा के अभाव में बीएलओ प्रखंड कार्यालय स्थित मंदिर में बैठकर मतदाता सूची का कार्य कर रहे हैं। दस्तावेज अपलोड करने के लिए उचित सुविधा नहीं होने के कारण बीएलओ को यह व्यवस्था करनी पड़ी है।
इस तरह बीएलओ मतदाता सूची के कार्यों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।मतदाता सूची के कार्यों को लेकर बीएलओ को विभिन्न पंचायतों में लगाया गया है, लेकिन कार्यालय में आवश्यक सुविधाओं की कमी के कारण उन्हें मंदिर में बैठकर कार्य करना पड़ रहा है। इसके बावजूद बीएलओ अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।
सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में पति-पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गए।घायलों में सरोज राम,सुमन देवी के अलावा रंजीत कुमार राम घायल हो गया। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
रघुनाथपुर प्रखंड में राजस्व महा अभियान का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

रघुनाथपुर प्रखंड में राजस्व महा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों को सुधारने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। शिविर में जमीन से जुड़े त्रुटियों को सुधार किए जा रहे जिनमें जमाबंदी त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा और छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करना शामिल है।इस अभियान के तहत घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति और आवश्यक आवेदन प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं। शिविरों में आवेदन पत्र भरने के लिए पर्याप्त समय दिया जा रहा है और प्रत्येक हल्का में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
शराब मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पूर्व के शराब के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के दाहाबाड़ी सुल्तानपुर गाँव निवासी राजेश यादव के पुत्र चुमन यादव के रूप में हुई है।थाना अध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही करने के लिए न्यायालय भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
सांप के काटने से महिला अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में सांप के काटने से एक महिला अचेत हो गई। महिला स्थानीय निवासी निजामुद्दीन अंसारी की पत्नी रेशमा खातून है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर किया गया।
बाइक के धक्के से किशोर घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के गुदरीहाता गांव में बाइक के धक्के से 12 वर्षीय किशोर घायल हो गया। किशोर स्थानीय निवासी विष्णुधर यादव का पुत्र आर्यन कुमार है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
मारपीट की घटना में सात लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के गुदरीहाता गांव में आपसी जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में सात लोग घायल हो गए। घायलों में प्रद्युम्न यादव व हरेराम यादव, उद्धव यादव व रमेश यादव,धर्मशिला देवी,उषा देवी और पारस यादव शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
मोदी का संदेश, देश पहले व्यापार बाद में
ऑपरेशन मुस्कान के तहत भागलपुर पुलिस ने लौटाए 126 लोगों के मोबाइल, 30 लाख से अधिक की संपत्ति वापस
वजीरगंज थाना में 11 साल से फरार नक्सली को किया गिरफ्तार
बिहार में फर्जी दुल्हन गैंग का हुआ बड़ा खुलासा


