सीवान की खबरें : डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का प्रशिक्षण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुआ
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड कार्यालय में शनिवार को डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का प्रशिक्षण राज्य स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ। इस संबंध में सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी महादलित टोला में निर्धारित योजना के अनुसार ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने एवम प्राप्त आवेदनो के निस्पादन कर अनु जाति एवम जनजाति के लोगो को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया l उक्त प्रशिक्षण में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सिसवन,अंचलाधिकारी सिसवन,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी,सहकारिता प्रसार पदाधिकारी,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवम कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।
मारपीट की घटना में पति-पत्नी घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में पति-पत्नी घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी लालमोहर बांसफोर का पुत्र बुटुर बांसफोर व उसकी पत्नी उर्मिला देवी शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मारपीट की घटना में दो महिलाएं घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के नोनियापट्टी गांव में आपसी जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो महिलाएं घायल हो गई। घायलों में स्थानीय निवासी बाबू अली की पत्नी सव्या खातून व शौकत अली की पत्नी सोनी बीवी शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को जानकारी दी।
बाइक से गिरकर दो घायल सिसवन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के सीवान सिसवन मुख्य मार्ग पर शनिवार को बाइक से गिर कर दो लोग घायल हो गए। घायलों में थाना के पीएसआई कौशल कुमार व भागर गांव के चौकीदार राजेश कुमार पासवान शामिल है। दोनों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
अलग-अलग मारपीट की घटना में दो लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन। चैनपुर थाना व सिसवन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर हुई मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए। चैनपुर थाना क्षेत्र के नगई में हुई विवाद में ढोलन महतो का पुत्र धर्मेंद्र महतो घायल हो गए। जबकि थाना क्षेत्र की उबधी बखरी गांव की मंटू यादव की पत्नी पूनम देवी घायल हो गई ।दोनों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को जानकारी दी।
हसनपुरा में जनता दरबार में भूमि विवादों का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाया गया, जिसमें भूमि से जुड़े 6 मामलों पर सुनवाई की गई। हसनपुरा अंचलाधिकारी ने जनता दरबार में आपसी सहमति बनाते हुए जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया।अंचल कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता दरबार में जमीन से जुड़े मामलों पर सुनवाई की गई और आपसी सहमति से विवादों का समाधान किया गया। इस पहल से लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान करने में मदद मिली और क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने में योगदान मिला।
अंचलाधिकारी ने जमीनी विवाद का किया निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने जमीनी विवाद पर सुनवाई की। इस दौरान आपसी सहमति बनाते हुए जमीन से संबंधित तीन मामलों पर सुनवाई की गई।
सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे। अंचल कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों ने जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया था। आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस कर शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को कहा गया था, जहां कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।
सिसवन प्रखंड में किसानों के लिए कैंप आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के घुरघाट और कचनार में शनिवार को कैंप लगाकर उन किसानों की किसान आईडी बनाई गई, जिनके नाम से जमाबंदी है। आयोजित कैंप में सिसवन अंचल अधिकारी पंकज कुमार उपस्थित रहे।अंचल अधिकारी द्वारा किसानों को सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं के लाभ के विषय में भी जानकारी दी गई।
इस कैंप के माध्यम से किसानों को अपनी कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।कैंप में उपस्थित किसानों को आईडी बनाने के साथ-साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। अंचल अधिकारी ने किसानों की समस्याएं सुनीं और उन्हें समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।इस कैंप के आयोजन से किसानों को अपनी कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी और वे अपनी आय बढ़ाने के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
यह भी पढ़े
गंगा में कूदीं दो बहनें,एक की मौत,दूसरी को गोद में उठाकर अस्पताल दौड़े दरोगा,पेश की मानवता की मिसाल
इस बार होगा अंतिम निर्णय-पीएम मोदी
क्यों नहीं थम रही मणिपुर हिंसा?
पुस्तकें पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक उठी।
एक रहेंगे सेफ रहेंगे से आगे बढ़कर कौन जात हो?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीस वर्ष की उपलब्धियों का प्रतिवेदन जारी किया