सीवान की खबरें : चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
सीवान जिला के सिसवन थाना ने पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के ट्रेनवा गांव निवासी आशीष कुमार सिंह उर्फ भुवर कुमार सिंह के रूप में हुई है.पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया
भारी बारिश के कारण बिजली आपूर्ति ठप
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के जई छपरा,साईंपुर,चटया,निर्खापुर, नावका टोला समेत दर्जनों गांवों में भारी बारिश के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। इस कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं और मोबाइल चार्ज करने में भी परेशानी हो रही है। बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। लोगों ने जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। बिजली की समस्या के कारण दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है ।
मारपीट में एक ही परिवार के पांच लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर मठिया गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। घायलो में स्थानीय निवासी विजय कुमार प्रसाद,अभिषेक कुमार गुप्ता, आदित्य गुप्ता,आशीष कुमार और संगीता कुमारी शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
सांप के काटने से युवक अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर मठिया गांव में सांप के काटने से एक युवक अचेत हो गया। युवक स्थानीय निवासी दशरथ शर्मा का पुत्र पवन शर्मा है। युवक का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मारपीट की घटना में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला स्थानीय निवासी हरिशंकर महतो का पत्नी सीमा देवी है। घायल महिला का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
दान पेटी को अज्ञात चोरों ने तोड़कर लगभग 5 हजार रुपये की चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर बाजार के महाबीर चौक स्थित पूजा पंडाल में रखे दान पेटी को अज्ञात चोरों ने तोड़कर लगभग 5 हजार रुपये की चोरी कर ली। इस घटना की जानकारी शनिवार की सुबह तब मिली जब श्रद्धालु पूजा पंडाल में पूजा करने के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि महाबीर जी की मूर्ति के पास रखी दान पेटी में लोगों द्वारा दान दिए गए पैसे थे, जिन्हें चोरों ने निशाना बनाया।
जनता दरबार का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के सिसवन अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने के उद्देश्य से जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न पंचायतों से आए लोगों ने अपने जमीनी विवादों के निपटारे के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि जनता दरबार में आए मामलों में दोनों पक्षों को सुनकर आपसी सहमति से विवादों का निपटारा किया गया। जनता दरबार में कई मामलों का निष्पादन किया गया, जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ हुआ। अंचल अधिकारी ने बताया कि इस तरह के आयोजन से जमीनी विवादों का त्वरित और पारदर्शी तरीके से निपटारा संभव हो पाता है। आगे भी इस तरह के आयोजन जारी रहेंगे।
जमीन संबंधी चार मामलों का निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के रघुनाथपुर अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में जमीन संबंधी चार मामलों का निपटारा किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने जमीन विवाद के मामलों की सुनवाई की और आपसी सहमति से समस्याओं का समाधान निकाला। जनता दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपने जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान करवाया।
पूजा पंडाल में दान पेटी चोरी का सीसीटीवी फुटेज वायरल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के चैनपुर बाजार के महाबीर चौक स्थित पूजा पंडाल में दान पेटी चोरी का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है। अज्ञात चोरों ने दान पेटी तोड़कर लगभग 5 हजार रुपये की चोरी कर ली। महाबीर जी की मूर्ति के पास रखी दान पेटी में लोगों ने दान दिए थे जिसे चोरों ने निशाना बनाया। जिसका अब सीसीटीवी फुटेज वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।