सीवान की खबरें : महिलाओं ने अपनी सुहाग की लंबी आयु के लिए किया वट सावित्री व्रत

सीवान की खबरें : महिलाओं ने अपनी सुहाग की लंबी आयु के लिए किया वट सावित्री व्रत

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड में सोमवार को महिलाओं ने श्रद्धा भक्ति  और उत्‍साह के साथ वट सावित्री व्रत को किया। इस अवसर पर महिलाओं ने व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। वट सावित्री व्रत ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि पर मनाया जाता है, जिसमें विवाहित महिलाएं वट वृक्ष की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं।

वट सावित्री व्रत के दौरान महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा की और सावित्री-सत्यवान की कथा सुनी। इस कथा के अनुसार, सावित्री ने अपनी भक्ति और प्रेम से अपने पति सत्यवान को यमराज से वापस लाया था। महिलाओं ने वट वृक्ष के चारों ओर धागा बांधकर और पूजा करके अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की।

 

कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सोमवार को कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस कैंप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड धारकों को हर साल 5 लाख रुपये तक के कैशलेस मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। सिसवन प्रखंड में आयुष्मान कार्ड बनाने का यह अभियान जारी है। प्रखंड स्तर के अधिकारियों ने कैंप का निरीक्षण किया और आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया की समीक्षा की।

 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन बाल विकास परियोजना द्वारा “पोषण भी पढ़ाई भी” के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर भवन सिसवन में किया गया। सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के 99 सेविकाओं को दूसरे बैच में प्रशिक्षित किया जा रहा है।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जीरो से तीन वर्ष तक के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यकाल एवं तीन से छह वर्ष तक के बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है।

कार्यक्रम के तहत सेविकाओं को बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने और पोषण प्रदान करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षक के माध्यम से नवचेतना एवं आधारशिला की संपूर्ण जानकारी दी गई और सेविकाओं से प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई बातों को अपने-अपने केंद्रों पर लागू करने के निर्देश भी दिए गए।

 

 

मारपीट की घटना में एक युवती घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवती घायल हो गई। युवती स्थानीय निवासी सोनू गोड़ की पुत्री मनीषा कुमारी है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।

 

बाइक से गिर कर एक व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना क्षेत्र के सिवान सिसवन मुख्य मार्ग पर सोमवार को बाइक से गिर कर एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल चांदपुर निवासी गंगा पांडेय का पुत्र छितेश्वर पांडेय है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

 

कल से होगा शस्‍त्रों का सत्‍यापन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए  शस्‍त्रों का भौतिक सत्यापन का कार्य मंगलवार से शुरू होगा। सीओ पंकज कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए शास्त्रों का भौतिक सत्यापन का कार्य 27 मई से लेकर 2 जून के बीच में किया जाएगा। सभी लोगों को अपने शास्त्रों का भौतिक सत्यापन करना होगा। अथवा जानकारी देनी होगी कि उनकी शास्त्र शस्त्रागार में जमा है।

यह भी पढ़े

कई मामलों में वांछित मोस्टवांटेड बदमाश गिरफ्तार

बेगूसराय में HAM नेता का अपहरण, फिल्मी स्टाइल में घर से उठाया; 15 राउंड फायरिंग

एटीएम कार्ड बदलकर 1.35 लाख की शॉपिंग, 2 गिरफ्तार

हथियार, कारतूस व नकदी के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

देशी कार्बाइन और कारतूस की होनी थी डिलीवरी, पुलिस ने कारोबारी को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!