सीवान की खबरें :  भागर और कचनार में   महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित 

सीवान की खबरें :  भागर और कचनार में   महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के भागर और कचनार में मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गांव की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने विचारों एवं अनुभवों को साझा किया। मौके पर सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, जीविका ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उमेश कुमार तिवारी, सतीश कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।  कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इन योजनाओं में सतत जीविकोपार्जन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई), और नल जल योजना प्रमुख रूप से शामिल थीं। आत्मनिर्भर होती महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और अपनी आकांक्षाएं बताईं।

एलईडी स्क्रीन पर वीडियो के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और महिलाओं को इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना था। महिलाओं ने भी खुलकर अपनी बातें रखीं और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उत्साहित दिखीं।

 

आपसी विवाद में मारपीट महिला घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन- चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर में मंगलवार की सुबह एक आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान एक महिला घायल हो गई घायल महिला की पहचान स्थानीय निवासी लक्ष्मण मांझी की पत्नी पूनम देवी बताई जाती है पीड़ीत महिला का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया है इधर पीड़ित महिला ने मारपीट की सूचना चैनपुर पुलिस को दी है।

 

 

श्री प्राण प्रतिष्ठा हनुमत महायज्ञ का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत अंतर्गत पिपरा में नवनिर्मित मंदिर में श्री प्राण प्रतिष्ठा हनुमत महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कथा वाचिका ने हनुमान जी के विषय में बताते हुए लोगों को सत्य कर्म करने का संदेश दिया। मंगलवार को कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। कथा वाचिका ने हनुमान जी की भक्ति और उनके जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला और लोगों को उनके जीवन में सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कथा वाचिका ने बताया कि मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से विशेष लाभ होता है, क्योंकि यह दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन उनकी पूजा करने से विशेष लोगों को उनकी कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है।इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना की और यज्ञ अनुष्ठान में भाग लिया। आयोजन के दौरान भजन-कीर्तन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।

 

हसनपुरा में बीस सूत्री समिति की बैठक संपन्‍न

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा में बीस सूत्री समिति की बैठक प्रखंड स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में मंगलवार को हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, विकास कार्यों की प्रगति और आम जनता की समस्याओं का समाधान शामिल है।

 

बीईओ ने विद्यालय का किया निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने सोमवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय किशुन बारी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया और शिक्षकों से बेहतर शिक्षा देने को कहा। उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति और पढ़ाने के तरीकों की भी जांच की और बच्चों से उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चों के साथ बातचीत की और उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। उन्होंने बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने के महत्व पर जोर दिया और शिक्षकों को इस दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने से उनकी रचनात्मकता और सोचने की क्षमता में सुधार होता है।निरीक्षण के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय की व्यवस्था का भी जायजा लिया।

 

 

आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में सोमवार को एक आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान पवन कुमार महतो के रूप में हुई है, जो मुबारकपुर गांव का निवासी है। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया और घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मरहम-पट्टी की गई।

 

 

मारपीट की घटना में एक महिला घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर चिरा गांव में सोमवार को एक आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान प्रदीप शर्मा की पत्नी कविता देवी के रूप में हुई है। पीड़ित महिला का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया है। दोनों ही मामलों में आपसी विवाद के कारण मारपीट हुई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

 

नहर के किनारे महिला का शव हुआ बरामद

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के घूरघाट पंचायत अंतर्गत तिलौता मठिया चांदपुर नहर सड़क के समीप सोमवार की सुबह एक 32 वर्षीय महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की बेरहमी से हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस जल्द ही उसकी पहचान कर लेने की बात कह रही है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा।

 

यह भी पढ़े

राजकुमार शुक्ल की जिद ने गांधी जी को मोतिहारी आने के लिए किया मजबूर

मिजोरम बना देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्य- शिक्षा मंत्रालय

एसडीएम पिंडरा को हटाने की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन हुआ तेज

ज्योति तो एक बानगी है इस तरह तो कई और पड़े हुए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!