सीवान पुलिस पस्‍त,अपराधी मस्त : तबातोड़ अपराधी दे रहे हैं घटनाओं का अंजाम

सीवान पुलिस पस्‍त,अपराधी मस्त : तबातोड़ अपराधी दे रहे हैं घटनाओं का अंजाम

क्राइम कंट्रोल करने में विफल साबित हो रही है पुलिस

 

श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):

 

विगत कई दिनों से सिवान की गलियों में अपराध अपने चरम पर है।और प्रशासनिक पदाधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।अपराधी इतने बेलगाम हो चुके हैं कि अभी एक घटना की सुर्खी कम नहीं होती तब तक दूसरी घटना हो जाती है। जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में अब पुलिस नहीं बल्कि अपराधियों का साम्राज्य कायम हो गया है।अपराधी जब चाहे लूट पाठ करते हैं,कभी गोलियां बरसाते हैं,छिनतई करते है पर हमारे यहां पुलिस घटना होने के बाद मौका ए वारदात पर पहुंचकर अपने रस्म को अंजाम देती है। पुलिस का रवैया अब सिर्फ मौका ए वारदात पर पहुंचना,दो चार लोगों से पूछताछ करना, दो चार लोगों को पकड़ना और पुनःउनका किसी ठोस सबूत के अभाव में बरी हो जाना परंपरा बन चुका है।शायद ही किसी अपराधी को उसके वास्तविक अंजाम तक पहुंचाने में पुलिस कामयाब हुई हो।पिछले एक सप्ताह में दुरौंधा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर में सीएसपी संचालक से लूट, इसी थाना क्षेत्र के धनौती में बारात में पत्रकार को चाकू मारने की घटना,पचरुखी में युवक की हत्या कर पेड़ पर लटकाने,भगवानपुर में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती के पिता की हत्या,बड़हरिया के ज्ञानी मोड़ की घटना समेत कई मामले सुर्खियों में रहे।बधाई की पात्र है पचरुखी पुलिस जिसने युवक हत्याकांड के सूत्रधारों को गिरफ्तार भी किया पर यह जिला पुलिस की इकलौती उपलब्धि है। अभी पचरुखी के इस घटना की सुर्खी खत्म भी नहीं हुई थी कि सराय थाना क्षेत्र के चांप ओभरब्रीज पर गैंगवार में अपराधियों ने दूसरे गुट के युवक पर गोलियां बरसाईं।इस घटना के कुछ देर बाद ही जिसमें दो गुटों के आपसी संघर्ष में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर पंचायत के शंकरपुर टोला गांव में एक युवक को रात के करीब 11 बजे गोली मार दी गई। गोली लगने के बाद परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल सीवान लाया गया,यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक की गंभीर स्थिति देख कर पटना रेफर करने पर पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही युवक का निधन हो गया। रास्ते से शव को वापस सिवान लाया गया जहां शनिवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।शनिवार को सिवान पुलिस के लिए राहत भरा दिन रहा जहां कोई आपराधिक घटना नही हुई वही दो अलग अलग जगहों से पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगभग 1400 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये के आसपास है।लेकिन रविवार की शाम होते होते सिवान टाउन थाना के नयाकिला इलाके में एक स्थानीय व्यक्ति के पुत्र ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया।जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची परन्तु युवक के घर का दरवाजा बंद होने की वजह से पुलिस को खाली हाथ वापस आना पड़ा।इस परिवार पर पूर्व में भी गोलीबारी कर दहशत फैलाने का आरोप लग चुका है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

यह भी पढ़े

 

  बिहार में 8 जून के बाद खत्म हो सकता है लॉकडाउन 

कहर रफ्तार का : शादी से लौट रहे भोजपुर के तीन दोस्तों की अरवल जिले में सड़क दुर्घटना में गई जान

बिहार में अमीनों की नौकरी पर खतरा, ट्रेनिंग में 10 से कम नंबर लाने वाले हटाए जाएंगे

 जान से ज्यादा कीमती हो गया आम, तोड़ने पर चलायी गोली

  शराबखोरी का अड्डा बने डीटीओ ऑफिस से एएसपी ने रंगे हाथ सात डाटा इंट्री ऑपरेटर को पकड़ा

Raghunathpur: अमेरिकन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि हासिल कर जिले का मान बढ़ाया

पेट्रोल टैंकर के अंदर छिपा कर लाया जा रहा गांजा हुआ जब्‍त

Leave a Reply

error: Content is protected !!