सीवान पुलिस की अपराध गोष्ठी, अपराध नियंत्रण को लेकर दिए गये सख्त निर्देश
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
पुलिस अधीक्षक, सिवान द्वारा समाहरणालय सभागार, सिवान में माह दिसंबर 2025 का अपराध गोष्ठी आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक, सिवान, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस उपाधीक्षक (साइबर), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी शामिल रहे। सिवान जिला अन्तर्गत विधि-व्यवस्था संघारण हेतु विभिन्न दिशा-निर्देश दिये गये :-
1. माननीय मुख्यमंत्री बिहार के “समृद्धि यात्रा” को लेकर निर्धारित रूट मार्ग में बलों की प्रतिनियुक्ति के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी।
2. अगामी बसंत पंचमी को लेकर सभी थानाध्यक्ष को असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
3. अपराध के मुख्य शीर्ष हत्या, आर्म्स एक्ट आदि जैसे कांडों का स्पीडी ट्रायल चलाकर कांडों का त्वरित निष्पादन कराया जाए साथ ही अपराधकर्मियों को सजा दिलाना सुनिश्चित करें।
4. सभी थानाध्यक्ष सक्रिय अपराधकर्मियों, जेल से छुटे अपराधकर्मियों एवं फिरारियों की सूची को अद्यतन करते हुये नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
5. जिलान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर वारंट / सम्मन / कुर्की निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया।
6. सभी थानाध्यक्ष को अपराध के मुख्य शीर्षों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है।
7. सभी थानाध्यक्ष को असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर बी०एन०एस०एस० की धारा-126/129/135 एवं CCA- 3/12 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है।
8. बी.एन.एस.एस. की धारा 107 के तहत अपराधियों द्वारा अपराध से अर्जित सम्पति जप्ती की कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया गया है।
9. पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन हेतु प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि के अंदर निष्पादन करें।
10. ERSS के तहत कंट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली समस्याओं पर हर हाल में 20 मिनट के अंदर Response करें।
11. प्रत्येक पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी थानों में आने वाले आगंतुको से नम्र एवं शालीन व्यवहार रखें एवं उनकी समस्याओं को जानकर त्वरित निष्पादन करायें।
12. कर्तव्य पर तैनात प्रत्येक पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी हमेशा वर्दी मे रहें एवं उनका टर्न आउट उच्च कोटि का हो।
यह भी पढ़े
19 जनवरी 📜 महाराणा प्रताप की बलिदान दिवस पर विशेष
तीर्थ राज प्रयाग के माघ मेला में संत दर्शन पदयात्रा का आयोजन
कौन है शंभू गर्ल्स हॉस्टल का मालिक मनीष?

