siwan:शाॅर्ट सर्किट से नगदी समेत 5 लाख रुपए की संपत्ति जली

siwan:शाॅर्ट सर्किट से नगदी समेत 5 लाख रुपए की संपत्ति जली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

रघुनाथपुर में झोपड़ियां जलीं, तीन मवेशियों की मौत

गुठनी में 31 डीलरों से स्पष्टीकरण

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

रात्रि करीब 10 बजे विद्युत के शाॅर्ट सर्किट से एक मकान में भीषण आग लग गई। घटना में मकान में रखे 10 हजार नगदी रुपए समेत 5 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। परिवार में युवती की शादी के लिए उन्होंने धन अर्जित किया था। बेटी को देने के लिए कई सामग्री भी खरीदे थे, जो अगलगी की घटना में जलकर पूरी तरह से राख हो गया। पूरा मामला मैरवा थाना क्षेत्र के धनहरा गांव की है।

घटना के संबंध में मकान मालिक हरिराम यादव ने बताया कि सोमवार की रात्रि 10 बजे नए वाले घर में खाना बन रहा था। परिवार के बाल बच्चे बूढ़े सभी लोग वहीं पर मौजूद थे। इसी दौरान पुराने मकान में अचानक विद्युतीय शॉर्ट सर्किट होने के बाद मकान में आग लग गई।

घटना के बाद आस पड़ोस के गांव टोली के लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद लोगों की मौजूदगी में इसकी जानकारी विद्युत विभाग को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मियों ने कनेक्शन कट कर दिया। इसके बाद लोगों ने एक पत्थर मिट्टी और पानी फेंक कर आग पर काबू पाया।

ग्रामीणों ने पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने का किया मांग
इधर पीड़ित परिवार के मकान में आगजनी की घटना होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से पीड़ित परिजनों को मुआवजे की राशि दिलाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि हरेंद्र यादव मजदूरी का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। आगजनी की घटना में मकान में रखे पूरा सामान जलकर राख हो गया है। बताया कि ठंड के दिनों में गर्म कपड़े समेत खाने-पीने के समान भी जल गए।

रघुनाथपुर में झोपड़ियां जलीं, तीन मवेशियों की मौत

फुलवरिया में रविवार की रात आग लगने से तीन झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। इसमें तीन मवेशियों की जान भी चली गयी। उर्मिला देवी ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। शोरगुल से नींद खुली तो देखा कि झोपड़ी में आग लगी है। किसी तरह जान बचाकर सभी लोग भागे। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक तीनों झोपड़ियों में आग लग चुकी थी। आग लगने के कारणाें का पता नहीं चल पाया है। घर का सारा सामान गहने, कपड़े, बर्तन, बिस्तर, अनाज आदि जलकर राख हो गए। बैंक का लोन चुकाने के लिए कुछ नकद राशि भी रखी गई थी जो जलकर राख हो गयी। झोपड़ी में बांधे गए 3 मवेशियों की जान चली गयी।

गुठनी में 31 डीलरों से स्पष्टीकरण

गुठनी के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रखंड के 31 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के पास भंडार रहने के बावजूद खाद्यान्न वितरण नहीं करने को ले शो कॉज किया है। शोकाज में कहा गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि विक्रेता हड़ताल पर है ।विक्रेताओं का यह कृत्य बिहार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के कंडिका 1 के उप कंडिका क व ख का उल्लंघन है।

साथ ही यह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के प्रतिकूल है जिसे लेकर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। जिन पीडीएस डीलरों से सोकाज किया गया है उनमें बलुआ पंचायत के वीरेंद्र राय राम जी चौधरी बलिया पंचायत के रामकृपाल चौधरी भरत राय बेलाउर पंचायत के पैक्स, बृजेश कुमार यादव चंद्रमा राम बिश्वर पंचायत के ध्रुवदेव चौबे आशा चरण पांडे राम अवध साह, चितखाल पंचायत के सूर्यमल माझी रामा सकल नाथ तिवारी जतौर पंचायत के नवनाथ राय अरविंद कुमार सहाय गुठनी पश्चिमी के रामजतन गोंड,व्यास शुक्ला लाल मोहम्मद अंसारी परारी पंचायत के सकलदेव राम शिव कुमार दुबे नगेंद्र कुम्हार, श्री कृष्णा चौधरी सोहगरा पंचायत के कैलाश राम ,राम विलास सिंह स्वामीनाथ चौधरी गणेश प्रसाद जनार्दन राय अविनाश कुमार तिवारी तंरवा खुर्द के शरीफ अंसारी छोटेलाल प्रसाद तंरवा खुर्द पैक्स शामिल है

सिसवन के 64 पीडीएस डीलरों पर होगी कार्रवाई

सिसवन | आपूर्ति पदाधिकारी विनीत कुमार ने एसडीओ सीवान सदर से प्रखंड के 64 पीडीएस डीलरों से स्पष्टीकरण मांगने की अनुशंसा की है। डीलरों के ऊपर आरोप लगाया है कि खाद्यान्न का भंडार रहने के बावजूद भी प्रखण्ड के डीलर दिसम्बर 2022 का राशन लाभुकों के बीच वितरण नहीं कर रहे हैं।यंहा 20878 कार्डधारियों में एक भी कार्डधारी के बीच राशन का वितरण नही किया गया है। चैनपुर बाजार में सोमवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन बिहार राज्य संगठन पटना के आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस दुकानदारों ने बैठक की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!