सीवान रघुनाथपुर : दूसरी पुण्यतिथि पर याद किए गए शम्भु प्रसाद मद्येशिया
पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच बांटे गए वस्त्र और कम्बल
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

रघुनाथपुर बाजार निवासी शंभू प्रसाद मद्येशिया की दूसरी पुण्यतिथि 17 दिसंबर बुधवार को नम आंखों से उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया.और जरूरतमंदों के बीच वस्त्र और कम्बल बांटे गए।
दिवंगत शंभू प्रसाद के तीसरे और सबसे छोटे पुत्र एवं भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष सह महामंत्री नरेश मद्देशिया ने बताया कि हर किसी के पिता एक पहाड़ होते है जिसका महत्व पिता के स्वर्ग सिधार जाने के बाद महसूस होता है।


