सीवान के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में मारी  बाजी

सीवान के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में मारी  बाजी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, आर्यन सिंह,  सीवान (बिहार )


सीवान जिले का बेहतर रिजल्ट होने से छात्र-छात्राओं में खुशी देखी जा रही है। इंटरमीडिएट की तरह मैट्रिक का रिजल्ट भी कम समय में और बेहतर आने पर चारों तरफ खुशी का ही माहौल देखा जा रहा है। अपने बच्चों का बेहतर रिजल्ट देख अभिभावक भी खुशी से फुले नहीं शमा रहे हैं। जिले के तीन छात्र-छात्राएं नें टाॅप टेन में जगह बनाएं कर अपने जिले का नाम गौरवान्वित किया है जिसमें पुष्पांजलि कुमारी जिन्होने राजवंशी हाई स्कूल की छात्रा है जिसे 480 अंक प्राप्त है वही शैयद अंसारी दामोदर उच्च विद्यालय नरिन्दपुर सीवान जिन्होने 475 अंक प्राप्त किए है वहीं नीलू कुमारी उमाशंकर हाई स्कूल महराजगंज सीवान से 475 अंक प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। वहीं सोनु कुमारी पिता हंसनाथ चौधरी माता लीली प्रसाद के बेटी ने 406 नंबर लाकर परिवार को गौरवान्वित किया है, वही विकाश कुमार साह पिता श्यामा बहादुर साह के बेट ने 459 नंबर लाकर परिवार को गौरवान्वित किया गया।वहीं संजना कुमारी
पिता उत्तम कुमार माता मिना देवी 437 नंबर लाकर परिवार को गौरवान्वित किया है।वहीं सन्नीदेवोल चौधरी पिता राम विलाश चौधरी के पुत्र ने 417 नंबर लाकर परिवार को गौरवान्वित किया है। मूल्यांकन के करीब दो महीने से भी कम समय में रिजल्ट घोषित होने पर चारों तरफ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को लेकर ही चर्चा हो रही है। रिजल्ट घोषित होने के बाद अपना परिणाम जानने के लिए साइबर कैफे में छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ गई। दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब इंटरनेट जैसे ही रिजल्ट दिखने लगा सबकी धड़कने तेज हो गई। इंटरनेट पर जिनका रिजल्ट प्रथम श्रेणी में दिखा वे सभी खुशी से झूम उठे, लेकिन जिनका रिजल्ट द्वितीय और तृतीय श्रेणी में दिखा, उन्हें भी पास होने की खुशी थी। लेकिन कुछ मायूस भी नजर आए। लेकिन जिन छात्रों का रिजल्ट फेल दिखा उनके चेहरे का रंगत ही उड़ गई।

शहर के साइबर कैफे पर उमड़े छात्र-छात्राएं

शहर के गांधी मैदान से लेकर मैरवा रोड और तरवारा मोड़ की तरफ के तमाम साइबर कैफे व कम्प्यूटर वालों की दुकानों पर मैट्रिक का रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ी पड़ी थी। यह सिलसिला शाम तक चला। सिसवन ढाला, आंदर ढाला, दरबार कैम्पस, शांति वट वृक्ष, डीएवी कॉलेज मोड़ व कृष्णा और शेखर सिनेमा के आस पास के साइबर कैफे में भी रिजल्ट को देखने के लिए छात्र-छात्राएं पहुंचे थे।

मिठाई की दुकानों पर भी उमड़े छात्र-छात्रा

मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट आने की खुशी में शहर के रेस्टोरेंट में छात्र-छात्राओं ने खूब पार्टी की। अभिभावकों की मौजूदगी में परिवार के लोग शाम में रेस्टोरेंट में जाकर व्यंजनों का लुफ्त उठाया। रिजल्ट आने के बाद शहर के प्रमुख मिठाई की दुकानों पर भी बच्चों और उनके अभिभावकों की भीड़ दिखी। जिले का अनुमंडल मुख्यालय महाराजगंज हो या मैरवा शहर यहां भी बेहतर रिजल्ट पर बच्चों ने जश्न मनाया। प्रखंड मुख्यालयों में भी रिजल्ट देखने के बाद छात्र-छात्राओं ने मिठाई खरीदी और एक-दूसरे को खिलाया। यहीं कुछ हाल अन्य हाट बाजारों की भी रही। मिठाई खरीदकर घर भी ले गए। परिजनों और पड़ोसियों में भी बांटने के लिए कई बच्चे और अभिभावक मिठाई पैक कराते दिखें।

गांवों और कस्बों में मोबाइल देखा गया रिजल्ट

गांवों और कस्बों में बच्चों ने अभिभावकों के स्मार्ट और एंड्रावायेड  मोबाइल फोन पर ही रिजल्ट देख लिया। कई छात्रों ने तो अपने घर में मौजूद लैपटॉप पर ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का वेबसाइट खोल रिजल्ट देखा। फोर जी इंटरनेट सेवा से गांवों में मिलने से इन बच्चों को साइबर कैफे में जाना नहीं पड़ा। गांवों में बिजली की व्यवस्था सुधर जाने और फोर जी इंटरनेट सेवा शुरू होने से सहूलियत मिली। हालांकि तेज हवा के चलते कई जगहों पर बिजली सप्लाई बाधित रहने से रिजल्ट देखने में परेशानी हुई।

 

यह भी पढ़े 

मुस्लिम बच्चियों ने भी दिखाया अपने इल्म का जलवा

सीवान में मजदूर की बेटी पुष्‍पांजलि मैट्रिक परीक्षा में जिले की टॉपर बनी 

हन्‍नी ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाकर किया नाम रौशन

ग्रामीण अंचल के छात्रों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

Leave a Reply

error: Content is protected !!