सीवान : सिसवन अंचल के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी विजय कुमार सिंह रिश्वत लेते गोपालगंज के बरौली से गिरफ्तार
विजय कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी, अंचल कार्यालय, बरौली, जिला- गोपालगंज 6,000/-(छः हजार) रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार।
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा आज दिनांक 13.01.2026 को निगरानी थाना कांड सं0-07/26, दिनांक 12.01.2026 में प्राथमिकी अभियुक्त- श्री विजय कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी, अंचल कार्यालय, बरौली, जिला- गोपालगंज को 6,000/- (छः हजार) रूपये रिश्वत लेते हुए इनके कार्यालय कक्ष से गिरफ्तार किया गया है।
परिवादी श्री शैलेन्द्र साह, पिता- स्व0 रामाश्रय प्रसाद, सा0$पो0- बघेजी, थाना- बरौली, जिला- गोपालगंज द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी (जो राजस्व अधिकारी हैं) के द्वारा जमीन का दाखिल-खारिज करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है।
ब्यूरो द्वारा प्राप्त षिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम मंे आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्रष्टया आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्त्ता श्री नरेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया।
धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त- श्री विजय कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी, अंचल कार्यालय, बरौली, जिला- गोपालगंज को 6,000/- (छः हजार) रूपये रिश्वत लेते हुए इनके कार्यालय कक्ष से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ के उपरांत माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फपुर में उपस्थापित किया जायेगा। अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना का वर्ष 2026 में भ्रष्टाचार के विरूद्ध यह सातवीं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई है। जिसमें यह ट्रैप संबंधी छठा कांड है, जिसमें कांड दर्ज कर अभी तक कुल 05 अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा चुका है तथा रिश्वत की कुल बरामद राशि 73,000/- (तिहत्तर हजार) रूपये है।
मालूम हो कि सिवान के सिसवन मे 2010-11 मे भी बतौर राजस्व कर्मचारी वकील सिंह अपने कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार किया था।
यह भी पढ़े
चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर गिरफ्तार
दीपनगर में चार अपराधी हथियार-कारतूस के साथ गिरफ्तार
पटना में ऑटो चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार:पुलिस ने 5 सीएनजी ऑटो, पांच स्कूटी भी जब्त की
गेमिंग ऐप के जरिए साइबर ठगी के रैकेट का राजफाश, दो गिरफ्तार; 9 मोबाइल और लैपटॉप जप्त
सीवान में 32 दिव्यांगजनों के बीच निःशुल्क बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का हुआ वितरण
पुलिस प्रशासन कुछ नही किया हमारे भाई को मरवा दिया : पीडित बहनें

