सीवान सुपर लीग फुटबॉल फाइनल महामुकाबला में सीवान जीता
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के बगाही फुटबॉल ग्राउंड में शुक्रवार को सिवान और मऊ(उत्तरप्रदेश) के टीमों के बीच हुआ फाइनल मैच सिवान की टीम ने जीता। इस प्रतियोगिता में सिवान की टीम ने 01 के मुकाबले 02 गोल से मऊ (उत्तर प्रदेश) की टीम को पराजित कर जीत हासिल की। मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने विजेता टीम को कप प्रदान किया। इस प्रतियोगिता आयोजन में अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, मुख्य संचालक सुरेन्द्र सिंह, मुख्य सहयोगी शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, भिखारी सिंह,
संचालक राजकिशोर सिंह, उमेश शाह, जवान सिंह, रूपेश कुमार, रवि कुमार ने सहयोग किया।
मौके पर पूर्व विधायक हेमनारायण साह, सत्यदेव प्रसाद सिंह, मनीष सिंह, बसन्तपुर प्रखण्ड भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार, भगवानपुर प्रखण्ड प्रमुख हरेंद्र माँझी, मुखिया संघ अध्यक्ष मनमोहन मिश्र, भगवानपुर हाट और बसंतपुर प्रखण्ड के समस्त मुखिया व सरपंच के साथ-साथ क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक व फुटबॉल प्रेमी मौजूद थे। क्षेत्र में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ताकि युवाओं में खेल प्रतिभा के साथ साथ प्रतियोगिता प्रतिभा का विकास हो।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने में करें पूर्ण सहयोग – जिला जज
पंकज की हाहाकारी जीत से तड़प उठे षड्यंत्रकारी?
12 मार्च 1993 को सीरियल बम धमाकों से दहल गई थी मुंबई,कैसे?
टिहरी के देवलसारी में बसा है तितलियों का संसार.
2024 में आएंगे असली नतीजे–प्रशांत किशोर.
क्या आनेवाले कई वर्षों तक भारत भाजपामय बना रहेगा?