सीवान का मुजफ्फर अलियास  रातों रात करोड़पति बना, ड्रीम-11 में जीता एक करोड़ रूपया

सीवान का मुजफ्फर अलियास  रातों रात करोड़पति बना, ड्रीम-11 में जीता एक करोड़ रूपया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के शेखपुरा निवासी मोहम्मद सलामुद्दीन उर्फ मुन्ना के पुत्र मुजफ्फर अलियास ने ड्रीम-11 में रातों-रात एक करोड़ रुपया जीत कर करोड़पति बना है। मुजफ्फर अलियास के पिता विदेश में ड्राइवर का काम करते है। हाल के दिनों में अलियास अन्य परिवार के साथ छपरा के ताजपुर में रहकर ठेकेदारी का कार्य करते है।

अलियास के करोड़ पति बनते ही माता पिता सहित अन्य सगे संबंधियों में काफी हर्ष का माहौल है। एक करोड़ जीतने के बाद अलियास खुशी में न तो खाना खाया, नहीं उनको निंद आयी। विश्वास ही नहीं हो रहा था, कि मैने ड्रीम-11 में एक करोड़ दो सौ 49 रुपया जीता हूं। अलियास ने बताया कि मात्र 49 रुपये लगाकर टीम बनाया था।

जहां 19.2 ओवर में कुल 25 लाख लोगों में चौथे नंबर पर थे। लेकिन एक विकेट गिरने के बाद प्रथम स्थान हासिल कर लिया। जैसे ही मोबाइल में एक करोड़ रुपये जीतने का बधाई का मैसेज आया। खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अलियास तकरीबन साढ़े चार सालों से ड्रीम-11 खेल रहा है। उन्होंने अभी तक 4.10 लाख रुपया ड्रीम-11 में हार चुका है। बार-बार ड्रीम-11 खेलने पर माता पिता द्वारा नराज रहते थे। लेकिन अब अलियास को करोड़पति बनने पर पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है।

यह भी पढ़े

नई दिशा परिवार ने 35 महिलाओं को दिया कर्मयोगी महिला सम्मान 2024

महाशिवरात्रि के अवसर पर सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

साहित्य अकादमी के 70 साल पूरे, भव्य आयोजन किया जा रहा है!

फणीश्वरनाथ रेणु हिंदी के बिरले कथाकार हैं,कैसे?

वोट देने के लिए साड़ी, कपड़े और उपहार भी मिलते हैं?

बिहार में PM मोदी ने 12800 करोड़ की योजनाओं का किया शुभारम्भ

Leave a Reply

error: Content is protected !!