सीवान के प्रो नंद किशोर पांडेय हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विवि, जयपुर के बने कुलपति
रघुनाथपुर प्रखंड के भाटी गांव के रहनेवाले प्रो नंदकिशोर पांडेय राष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात विद्वान रहे हैं
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान के एक और लाल ने अपनी उपलब्धि से सिवान को गौरव की अनुभूति कराई है। सिवान के रघुनाथपुर प्रखंड के भाटी गांव के रहने वाले प्रॉफेसर नंद किशोर पांडेय प्रतिष्ठित हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति नियुक्त हुए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके गृह जिले सिवान में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने बताया कि प्रोफ़ेसर नंद किशोर पांडेय जी भारतीय ज्ञान परंपरा के मूर्धन्य विद्वान रहे हैं। आरम्भ से चली आ रही हिंदी आलोचना की परिपाटी के स्थान पर उन्होंने सांस्कृतिक आलोचना का एक नया विमर्श आरम्भ किया। राष्ट्रीय स्तर पर उनकी साहित्यिक और विद्वता की सराहना होती रही है। उन्होंने सांस्कृतिक चेतना की वैचारिकी पर अपनी लेखनी को निरंतर जारी रखा है।
डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने बताया कि प्रख्यात शिक्षाविद् प्रोफ़ेसर नंद किशोर पांडेय जी का जन्म 1965 में सिवान के हसनपुरा प्रखंड के भाटी गांव में हुआ। प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही पूरा करने के बाद इन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से बी ए हिंदी में, एम ए हिंदी में, पी एच डी और तेलुगु में एडवांस डिप्लोमा किया। राजस्थान के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों, राजीव गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, ईटानगर, में रीडर, प्रॉफेसर और विभागाध्यक्ष रहे। वे राजस्थान विश्वविद्यालय के मानविकी पीठ के निदेशक , कला संकाय के तौर पर भी सेवारत रहे हैं।
प्रोफ़ेसर नंद किशोर पांडेय वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग के अध्यक्ष, केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के निदेशक, भारतीय हिंदी परिषद् प्रयागराज के निर्वाचित सभापति, राजस्थान विवि के हिंदी विभाग के अध्यक्ष रहे हैं। वे संत साहित्य के चर्चित और प्रतिष्ठित विद्वान रहे हैं। संत रज्जाब, संत साहित्य की समझ, रज्जब इनकी प्रकाशित पुस्तकें हैं। वे वर्तमान में आदिकालीन, भक्ति साहित्य की हिंदी साहित्य में पुनर्प्रतिष्ठा के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहे हैं।