रायपुर से चला सीवान का युवक 21 दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा

रायपुर से चला सीवान का युवक 21 दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

रायपुर से सारनाथ एक्सप्रेस से छपरा के लिए चला था रघुनाथपुर का केशव

21 दिन बाद भी अपने  घर दया छपरा नहीं पहुंचने पर परिजनों की चिंताए बढ़ी

श्रीनारद मीडिया‚ प्रसेनजीत चौरसिया‚ रघुनाथपुर‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षे़त्र के दयाछपरा निवासी श्रीराम मिश्रा का पुत्र केशव मिश्रा गत 28 जनवरी को छतीसगढ़ के रायपुर से छपरा के लिए सारनाथ एक्सप्रेस से चला लेकिन आज 21 दिन व्यतीत हो जाने के बाद भी घर नहीं पहुंचा है‚ जिससे परिजनों के मन में तरह तरह की शंकाएं उत्पन्न हो रही हैǃ

बताते चले कि दया छपरा निवासी श्रीराम मिश्रा के सबसे बड़ा पुत्र केशव मिश्रा गत दिसंबर माह में अपने मौसेरा भाई के साथपहली बार रायपुर कमाने के लिए गया। वहां एक माह काम करने के बाद मन नहीं लगने पर वह अपने गांव आने के लिए सारनाथ एक्सप्रेस में अपना टिकट कर लिया । PNR-6162957797
Trn:15160‚ Dt:28-01-22‚  Clls:2S, P1-D2,100 से चला लेकिन अभी तक वह नहीं आया।

बताते चले कि केशव मिश्रा के 21 दिन बाद भी घर नहीं पहुंचने पर परिजनों की चिंता बढ़ गयीǃ केशव के पिता श्रीराम मिश्रा इस स्थानीय रघुनाथपुर थाना में इसकी शिकायत करने गये लेकिन जीआरपी का मामला होने के कारण शिकायत छपरा जीआरपी में करने का सलाह दियाǃ

यह भी पढे़

कहीं आप भी गलत साइज की ब्रा तो नहीं पहनतीं?

क्या आपके फोन की स्क्रीन बार-बार बंद हो रही है?

संसदीय विशेषाधिकार की मर्यादा का ध्यान रखें सदस्य–अश्विनी चौबे

संसदीय विशेषाधिकार की मर्यादा का ध्यान रखें सदस्य–अश्विनी चौबे

 

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!