सीवान में जहरीली शराब पीने से  छह लोगों की मौत

सीवान में जहरीली शराब पीने से  छह लोगों की मौत
तीन की मरने की सूचना दो पूर्व की है
घटना भगवानपुर हाट थाना के ब्रह्मस्‍थान का

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से एक चौकीदार सहित तीन की मौत हो गई।जबकि अन्य तीन की मौत दो दिन पूर्व की बताई जाती है।जिनके परिजनों द्वारा शव दाह संस्कार कर दिया गया था।

शुक्रवार को सुबह से ही ब्रह्मस्थान गांव में जहरीली शराब पीने और मरने की खबर पूरे क्षेत्र में फेल गई,लोग एक दूसरे से खबर की पुष्टि में जुटे हुए थे।सबसे पहले ब्रह्मस्थान गांव के स्व.फुलेना मांझी 40 वर्षीय पुत्र अमीर मांझी तथा उनके चचेरे भाई स्व. अनारसि मांझी के 45 वर्षीय चौकीदार पुत्र अवध मांझी के मौत की खबर इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने क्रम में रास्ते में मौत होने की खबर अभी गांव में पहुंची ही थी की इसी गांव के बाली राय के 40वर्षीय पुत्र संभू राय को परिजनों द्वारा सीएचसी में लाया गया।

जहां से उसे सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया ,जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इससे दो दिन पूर्व ब्रह्मस्थान गांव के ही स्व.धुरी राय के 65 वर्षीय पुत्र महेश राय तथा इसुआपुर थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के शिवपूजन साह का ससुराल सुल्तनापुर में मरने की खबर की चर्चा है।जबकि एक अन्य युवक राजेंद्र कुमार की जहरीली शराब की सेवन से मौत हो गई है।उक्त तीनों लोगों का दाह संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया है।

शव को लेकर परिजन दो घंटे रखा एनएच जाम
ब्रह्मस्थान गांव में हुई मौत के बाद पीड़ित परिवार के परिजनों और गांव के अक्रोशित लोगों ने हिलसड में एनएच 331पर शव को रखकर दो घंटे तक जाम कर डीएम एसपी को बुलाने के जिद पर अड़े रहे।सड़क जाम की सूचना पर एसडीओ महाराजगंज संजय कुमार,

एसडीपीओ पोल्सत कुमार,थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस निरीक्षक आर बी यादव, सीओ रणधीर कुमार,बीडीओ डॉ. कुंदन ने पहुंच परिजनों को समझा बुझा कर सड़क को खाली कराया।जिसके बाद परिजनों ने अमीर मांझी,अवध मांझी के परिजनो शव को पोस्टमार्टम के लिए राजी कराया।लेकिन उसके बाद परिजनों ने शव को अपने साथ लेकर घर चले गए
और बिना पोस्टमार्टम के ही शव का दाह संस्कार करनी जुट गए।वही मृतक शंभू यादव के शव का पोस्टमार्ट कर घर पहुचने पर मातम पसड़ गया।

यह भी पढ़े

सारण शराब कांड के बाद पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी

23 दिसम्बर 2022 को जनता की अदालत में पेश करेंगे नीतीश तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट- मिथिलेश तिवारी

जय बहरा बाबा टी – 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

आओ मिल के बचा लें अपनी धरा!

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!