धीमी सफलता चरित्र का निर्माण करती है, तेज सफलता अहंकार को जन्म देने का कार्य करता है – सांसद सिग्रीवाल
रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर बंगरा में दुर्गा सप्तशती का वितरण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के महाराजगंज प्रखंड स्थित रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर बंगरा गांव में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार, शनिवार को अपराह्न 4 से शाम 7 बजे तक साथ ही साथ नवरात्र में प्रति दिन सुबह 8बजे से रात्रि 7बजे तक शक्ति की देवी मां दुर्गा के आशीर्वाद निमित 1008दुर्गा सप्तशती वितरण कार्यक्रम किया गया ।
नवरात्रि के प्रथम दिन प्रत्येक वर्ष की भाती इस बार भी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल महाराजगंज द्वारा मां जगत जननी के उपासकों के बीच दुर्गा सप्तशती वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि धीमी सफलता चरित्र का निर्माण करती है, तेज सफलता अहंकार को जन्म देने का कार्य करता है। दिखावा मनुष्य को पूर्ण विराम की ओर अग्रसर करता है।
पुस्तकालय द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षा, संस्कार, समर्पण, सहयोग, सेवा कार्यक्रम के दौरान श्री सिंह ने अपनी सारगर्भित उद्बोबोधन मै कहा कि व्यक्ति का लक्ष्य ऊंचा होना चाहिए साधन, सुविधा को अनदेखा कर अपनी लक्ष्य के लिए बिना रुके कार्य किया जाना चाहिए। भारत गांव देश में उसमें बंगरा गांव अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेने का काम किया है इस पर हमें गर्व है।
अपने स्तर से बाल केंद्र में नामांकित बच्चे जो आधार कार्ड से वंचित हैं के लिए आवश्यक निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज को दिया जो कुछ ही दिनों में रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में शिविर आयोजित कर बनाने का काम शुरू किया जाएगा ताकि बच्चों को सरकारी विद्यालयों में प्रदान किए जा रहे स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह ने किया व संचालन शिक्षक कुमार राजकपूर टीपू ने। मुख्य रूप से शिवशंकर सिंह, सुप्रिया जयसवाल, संजय सिंह, बड़ा बाबू, सरपंच नागेन्द्र किशोर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुधीन्द्र कुमार सिंह बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिवान, शिक्षक अमित कुमार सिंह, शिक्षिका खुशबू सिंह, स्वीटी, उप मुखिया कौशल्या देवी, जलेश्वर सिंह, शर्मानंद राम, चंदन राम, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक भास्कर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि सांसद श्रीमान जनार्दन सिंह सिग्रीवाल महाराजगंज लोक सभा के सांसद नहीं युगदृष्टा हैं हमारे लोकप्रिय प्रधान मंत्री के।
यह भी पढ़े
विमान के पहिए में छिपकर13 वर्षीय बच्चा यात्रा करते हुए पाया गया,कैसे?
बिहार पुलिस ने छह साइबर फ्राड को किया गिरफ्तार
वैशाली में किराना दुकान से चोरी का मामला सुलझा:दो आरोपी गिरफ्तार, 38 हजार रुपये और मोबाइल बरामद
वह तो पितृपक्ष में श्मशान घाट पर भी कवि सम्मेलन करवाते थे …
वाराणसी कचहरी में पुलिस व अधिवक्ता विवाद खत्म होने के आसार !
शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री माता की हुई पूजा।
सिधवलिया की खबरें : बिजली के पंखे की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत