देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के खैरा थाना पुलिस ने खडाईच गांव में छापेमारी कर छह लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान रिशु कुमार के रूप में की गयी है.
थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खडाईच गांव में लंबे समय से शराब का कारोबार किया जा रहा है.
इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान आरोपी को छह लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक पर उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों पर किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.
यह भी पढ़े
मोदी का संदेश, देश पहले व्यापार बाद में
ऑपरेशन मुस्कान के तहत भागलपुर पुलिस ने लौटाए 126 लोगों के मोबाइल, 30 लाख से अधिक की संपत्ति वापस
वजीरगंज थाना में 11 साल से फरार नक्सली को किया गिरफ्तार
बिहार में फर्जी दुल्हन गैंग का हुआ बड़ा खुलासा
विज्ञान का द्वंद्व: तटस्थ और निष्पक्ष होने का दावा
मोदी का संदेश, देश पहले व्यापार बाद में