भारत में ड्राेन से हेरोइन की तस्करी: पाकिस्तान से आई 10 करोड़ की हेरोइन

भारत में ड्राेन से हेरोइन की तस्करी: पाकिस्तान से आई 10 करोड़ की हेरोइन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

BSF ने चार तस्कारों को दबोचा

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क-

पाकिस्तान भारत में नशा फैलाने के लिए लगातार नापाक हरकत कर रहा है। भारत में बैठे तस्कर पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवा रहे हैं। बीएसएफ के जवानों ने बीती रात सीमा पार से ड्रोन से आई 2 किलो हेरोइन बरामद की। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 10 करोड़ रुपए है। बीएसएफ, डीएसटी और पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान के दौरान सप्लाई लेने आए चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के बताया कि हेरोइन सप्लाई की पहले से सूचना थी। श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ कस्बे की केके टीबा पोस्ट और सुरमा पोस्ट के बीच गांव 22 एमडी के पास ड्रोन से हेरोइन तस्करों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। रात करीब 12 बजे बीएसएफ की टीम ने ड्रोन की आवाज सुनी। कंपनी कमांडर उदयन कुमार के नेतृत्व में बीएसएफ की टीम ने ड्रोन का पीछा किया। ड्रोन में तकनीकी समस्या आने की वजह से ड्रोन जमीन पर गिर गया। सर्च अभियान के दौरान ड्रोन और 2 किलो हेरोइन को जब्त किया गया। इस पर बीएसएफ ने कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशन में संदिग्ध जगहों पर नाकाबंदी की। ड्रोन और हेरोइन के दो पैकेट जब्त
बीएसएफ ने द्वारा चलाए गए सर्च अभियान चलाया के दौरान गांव 22 एमडी के पास से ड्रोन और हेरोइन के दो पैकेट जब्त कर लिए। इस दौरान ड्रोन से पहुंची हेरोइन की सप्लाई लेने तस्कर भी कार से पहुंचे थे। जवानों को देख अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। घेराबंदी और नाकाबंदी के दौरान पास में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने हेरोइन तस्करी की बात कबूल की। इस पर चारों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए तस्करों में कैलाश सैनी पुत्र धन्ना राम निवासी सहावा चूरू, जनाब अली (41) पुत्र अहमद्दीन निवासी गांव 15 एलकेएस सूरतगढ़, राजपाल (35) पुत्र श्योकरन निवासी बडोपाल पीलीबंगा (हनुमानगढ़) और जयमल सिंह (27) पुत्र काबल सिंह निवासी पक्का पिंड अटारी अमृतसर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान कमांडेंट पवन कुमार, कंपनी कमांडेंट उदयन, निरीक्षक बी आर रहमान की विशेष भूमिका रही है। यह ऑपरेशन वयस्क और गंगानगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में किया गया है। पहले भी बीएसएफ ने की है बड़ी कार्रवाई

डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया पहले भी बीएसएफ ने केके टीबा सीमा चौकी के पास 4 तस्करों के साथ 5 किलो हेरोइन बरामद की थी और पिछले समय में नेमीचंद सीमा चौकी के पास हीरोइन की डिलीवरी लेने दो तस्करों को पुलिस के साथ दबोचा गया था।
इस साल 6 से अधिक तस्करों को पकड़ा
राठौड़ ने बताया कि बीएसएफ ने इस साल भी अपनी 40 करोड़ से अधिक की हेरोइन व 6 से अधिक तस्करों को पकड़ा है। बीएसएफ के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से स्थानीय तस्करों में भी दहशत का माहौल बन गया है। अंतरराष्ट्रीय तस्करी को रोकने के लिए इलाके में सघन चौकसी बढ़ा दी गई है।

BSF की कैलाश पोस्ट पर फिर आया पाकिस्तानी ड्रोन:जवानों ने की 25 राउंड फायरिंग, 4 किलो हेरोइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
अनूपगढ़ में सीमा सुरक्षा बल की कैलाश पोस्ट पर बुधवार रात पाक की तरफ ड्रोन की सहायता से एक बार फिर तस्करी करने का प्रयास किया गया। सीआईडी वह पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तस्करी कराई 4 किलो 40 ग्राम हेरोइन सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 2 कार व 16 लाख रुपए नगदी बरामद की है।

यह भी पढ़े

मोतिहारी पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ एक अपराधी को दबोचा

पीएम, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को धमकी मामला:आरोपी की पहचान बेगूसराय निवासी के रूप में हुई

सीवान से मोतिहारी जा रही कार के इंजन से निकली शराब

Leave a Reply

error: Content is protected !!