तितरा बंगरा में सड़क हादसे में मृत दो छात्रों के  परिजनाें से मिले  समाजसेवी इंजीनियर प्रमोद कुमार 

तितरा बंगरा में सड़क हादसे में मृत दो छात्रों के  परिजनाें से मिले  समाजसेवी इंजीनियर प्रमोद कुमार

जताया दुख, परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के तेतरा बंगरा गांव में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में दो स्कूली बच्चों की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। यह हादसा जीरादेई थाना क्षेत्र के विजयीपुर मोड़ के पास हुआ, जहां बस से कुचलकर दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी।

हादसे में तेतरा बंगरा के सोनू सिंह के पुत्र दीपांशु सिंह (15) और दिवाकर सिंह के पुत्र दिव्यांशु सिंह (16) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बच्चे स्थानीय विद्यालय के छात्र थे।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस दुखद घटना की खबर मिलने और देर रात्रि तक पार्थिव शरीर के गाँव पहुँचने के साथ समाजसेवी इंजीनियर प्रमोद कुमार मल्ल, शोक संतप्त परिवारों से मिलने पहुँचे। उन्होंने दोनों परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग की ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। साथ ही दोनों परिवारों को हर संभव आर्थिक और सामाजिक सहायता देने का भरोसा भी दिया।

इस मौके पर बृजेश कुमार, हर्ष केसरी, कौशल बरनवाल, रामदेव राम, तुलसी प्रजापति, आशीष कुमार शम्भू बैठा, सियाराम गुप्ता, वैभव चौबे, बालाजी पाण्डेय, राजेन्द्र बिन्द सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। उन्होंने भी परिजनों को सांत्वना दी और प्रशासन से मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने की मांग की।

ग्रामीणों ने कहा कि विजयीपुर मोड़ पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। लोगों ने वहां स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है।

यह भी पढ़े

धन्वंतरि पूजा के साथ आयोजित संगोष्ठी में आयुर्वेदिक चिकित्सा को घर-घर तक पहुंचाने पर बल

मुजफ्फरपुर व वैशाली में वांटेड शातिर पानापुर से गिरफ्तार

ठगी के पैसों को लेकर हुआ ऐसा झगड़ा, साले ने कर लिया जीजा का अपहरण, हुआ ये खुलासा

झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले पर सारण पुलिस की कार्रवाई, 01 अभियुक्त गिरफ्तार

सिसवन की खबरें :  अर्द्धवार्षिक परीक्षा के उपरांत अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सिताबदियारा पहुंचे उपराष्ट्रपति, बोले– जेपी सदैव रहेंगे प्रेरणा स्रोत

सिधवलिया की खबरें :  पुरानी रंजिश को लेकर हुई चाकूबाजी में दो युवक घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!