Headlines

जमीन बेचकर दुल्हन को दिया iphone, चचेरे भाइयों ने मिलकर रच डाला साजिश, जानें पूरा मामला

जमीन बेचकर दुल्हन को दिया iphone, चचेरे भाइयों ने मिलकर रच डाला साजिश, जानें पूरा मामला

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार के नालंदा जिला के राजगीर थाना क्षेत्र के नई पोखर मोहल्ला का बहुचर्चित प्रॉपर्टी डीलर नीरज कुमार हत्याकांड का पुलिस 48 घंटे के अन्दर उद्भेदन करने का दावा कर रही है। पुलिस ने इस मामले में तीन चचेरे भाई समेत 5 बदमाशों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

एसपी भारत सोनी ने बताया कि मृतक परिवार का मुखिया था। अगले महीने उसकी शादी होने वाली थी। शादी खर्च के लिए उसने 75 लाख की पुस्तैंनी संपत्ति बेची थी। उस रुपए में से गोतिया के किसी भी हिस्सेदार को फूटी कौड़ी भी नहीं दिया था। भाईयों में मनमुटाव इस कारण चचेरे भाइयों में अंदर ही अंदर मनमुटाव चल रहा था।

 

गिरफ्तार आरोपियों में केशव कुमार, हर्षित कुमार, हरिओम कुमार और तीनों का दोस्त सौरव कुमार उर्फ मासू और केशव कुमार उर्फ बौना शामिल हैं। उन्होनें बताया कि प्लान के अनुसार केशव ने ही फोन कर नीरज को घर से सड़क पर बुलाया उसके बाद पहली गोली उसने मारी जबकि दूसरी और तीसरी गोली हर्षित ने मारी। गोली मारने के बाद शव को घसीटकर कुएं के पास ले जाकर फेंक दिया।

 

हत्या के दूसरे दिन जब शव बरामद हुआ तो मुख्य आरोपी केशव के इशारे पर अन्य भाइयों ने जमकर हंगामा किया था। ताकि किसी को शक न हो। भाई निकला हत्यारा इतना ही नहीं उसने ही मुखाग्नि भी दिया। हालांकि, गिरफ्तारी होने के बाद उसके बदले धीरज ने जिम्मेदारी दी गयी है। पुलिस के खुलासा के बाद ग्रामीणों में कई तरह के चर्चा हैं।

 

नीरज का 25 मार्च को तिलक समारोह जबकि अप्रैल माह में शादी होने वाला था। परिवार का मुखिया होने के कारण बिना किसी को बताए होने वाली पत्नी को 10 लाख का हीरे का हार और 10 लाख का सोने के जेवर और आईफोन दिया था। किसी तरह इस बात की भी जानकारी आरोपियों को लग गई थी।

यह भी पढ़े

एसएससी घोटाला: पुलिस के हाथ लगे मास्टरमाइंड, किया चौंकाने वाला खुलासा 

शिक्षक से लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

वर्ग 3 से 8 के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू।

पुलिस टीम द्वारा जुगराज सिंह उर्फ जोगा हत्याकाण्ड किया  सफल अनावरण

अतीत की गोद में सोए तालाब और बावड़ियाँ: बस पानी ही नहीं, कहानियों का खजाना : डॉ. सत्यवान सौरभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!