शिक्षकों की समस्याओं का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता : सांसद

शिक्षकों की समस्याओं का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता : सांसद

श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्‍तव, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow


शहरी आवास भत्ता व लंबित एरियर भुगतान समेत विभिन्न जटिल समस्याओं से कुंठित शिक्षक काफी आक्रोशित व रोष में है। इसको लेकर विशिष्ट शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिले की माननीय सांसद महोदया विजयालक्ष्मी देवी एवं जदयू के वरिष्ठ नेता विकास कुमार सिंह उर्फ जीसू बाबू से शिष्टाचार मुलाकात के साथ ज्ञापन सुपुर्द कर समस्या- समाधान के लिए गुहार लगायी है।

📝 प्रासंगिक मुद्दों पर समस्या समाधान की बनी सहमति

शिक्षकों से जुड़ी सभी प्रासंगिक मुद्दों पर सांसद महोदया व जीसू बाबू द्वारा गहन विमर्श – विचारोपरांत समस्या समाधान कराने की सहमति जताई गई । बता दे कि इस संबंध में विभिन्न संगठनों द्वारा डीपीओ व डीईओ के यहां कई बार लिखित व मौखिक रूप से शिकायत भी किया गया है। बावजूद इसके अभी तक इसपर कोई अग्रेत्तर कार्रवाई नहीं हो सकी है।

📝 न विद्यालय बदला, न दूरी बदली; पर बदल गया आवास भत्ता

ज्ञातव्य है कि विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के तहत विशिष्ट शिक्षकों को पूर्ण वेतन संरक्षण का लाभ देय है। परंतु दिसंबर 2025 में पूर्ण वेतन संरक्षण का लाभ तो मिला किन्तु आवास भत्ता में 5 फीसदी की कटौती कर ली गई। जबकि पूर्व में नियोजित रहते हुए संबंधित शिक्षकों को संबंधित विद्यालय में 10 फीसदी की दर से भुगतान किया जा रहा था। बहरहाल, शिक्षकों का न तो विद्यालय बदला और न ही दूरी बदली। परंतु शिक्षकों का आवास भत्ता दर बदल दिया गया, जो प्रावधानित नियमों के विपरीत है।

📝 सीएम को प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन देने की होगी विवशता

सरकार के बार-बार निर्देशित करने के बावजूद भी जिले के शिक्षकों को अबतक पूर्ण वेतन संरक्षण का लाभ नहीं मिल पाया है। यह कृत विभागीय कार्य को प्रभावित करने वाला व सरकार के आदेश की अवहेलना को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करता है। यदि जिला मुख्यालय द्वारा संबंधित कार्य का त्वरित निष्पादन नहीं होता है तो ऐसे में विशिष्ट शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की विवशता होगी।

📝इनके समक्ष चर्चे हुए सरे-आम

मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता रमेश सिंह कुशवाहा, विकास कुमार सिंह उर्फ जीसू बाबू, प्रतिनिधिमंडल में शंभू सिंह, अमित कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजीव कुमार, छोटेलाल चौधरी, जयप्रकाश राम, राजन कुमार, प्रमोद कुमार शर्मा, सैयद अंसारी, मो. फैजल, अरविन्द पाण्डेय, अंजय साह, जितेन्द्र सिंह, मनोज यादव सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे।

यह भी पढ़े

बिहार के जज की पत्नी को झारखंड में मारी गोली

वैशाली पुलिस को बड़ी सफलता, टॉप 10 की सूची में शामिल कुख्यात बदमाश चंदन यादव गिरफ्तार

पूर्णिया में 4 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया:29.43 ग्राम स्मैक, कार और 5 मोबाइल जब्त किए

सीवान पुलिस की अपराध गोष्ठी, अपराध नियंत्रण को लेकर दिए गये सख्त निर्देश

19 जनवरी 📜  महाराणा प्रताप  की  बलिदान दिवस  पर विशेष

 सिसवन की खबरें : सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

तीर्थ राज प्रयाग के माघ मेला में संत दर्शन पदयात्रा का आयोजन

कौन है शंभू गर्ल्स हॉस्टल का मालिक मनीष?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!