सोनपुर पुलिस ने 09 छोटे बछड़े को बरामद कर 01 मवेशी तस्कर को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सोनपुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि 01 व्यक्ति द्वारा हाजीपुर की तरफ से मैजिक वाहन पर चोरी के कई छोटे बछड़ो को लेकर आ रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनपुर थाना पुलिस टीम द्वारा शिवबच्चन चौक खनन चेक पोस्ट के आगे वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन जांच के क्रम में एक मालवाहक गाड़ी को रोककर जांच किया गया जांच के क्रम में 01 व्यक्ति को एक मालवाहक गाड़ी एवं 09 छोटे बछड़ो के साथ पकड़ लिया गया।
पूछताछ के क्रम में पकड़ाये व्यक्तियों द्वारा मवेशियों के खरीद-बिक्री एवं परिवहन से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही कोई संतोषजनक उत्तर दिया गया। तत्पश्चात बरामद मवेशियों को विधिवत जप्त कर पकड़ाये व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या-1234/25, दिनांक-25.12.25, धारा-303 (2)/317 (2)/317(4) बी.एन.एस. एवं 11 (1) (a) (d) पशु क्रूरता अधिनियम दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
1. सोनु खलीफा उर्फ भोदु, पिता-नागेन्द्र खलीफा, सा०-नजरमीरा हालमोकाम एक नंबर ढाला के पास, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
> जप्त सामानों की विवरणी :-
1. मालवाहक वाहन-01, 2. छोटा बछड़ा-09
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :-
थानाध्यक्ष सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।
यह भी पढ़े
सदैव अटल कार्यक्रम में सराहना से ऊर्जस्वित दिखे युवा
बिहार में जमीन का म्यूटेशन अटकाने में कई जिले शामिल


