सोनपुर पुलिस ने 83.07 ली0 अंग्रेजी शराब किया बरामद
01 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 चार चक्का वाहन जप्त
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिला के सोनपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक उजला रंग का महिन्द्रा वाहन जिसमें गुप्त तहखाना बना है, जिससे भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब का तस्करी किया जा रहा है जो छपरा से हाजीपुर की ओर जा रही है।
उक्त सूचना के आधार पर सोनपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए त्रिभुवन चौक के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेंकिग के दौरान एक उजला रंग का वाहन को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक वाहन से उतरकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। जाँच एवं तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से 83.07 ली० अंग्रेजी शराब बरामद कर वाहन को जप्त किया गया तथा पकड़ाये अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
इस संबंध में सोनपुर थाना कांड सं0-941/25, दिनांक-16.09.25 धारा-30 (ए) बिहार उत्पाद शुल्क अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
नशे के विरुद्ध सारण पुलिस के इस अभियान में सुधिजनों से सूचना और सहयोग की अपील की जाती है। कृपया सूचना दें, सहयोग करें।
> गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
रत्नेश कुमार सिंह, पिता-टिगन सिंह, सा०-पचगछिया वार्ड नं0-14, थाना-बथनामा, जिला-सीतामढ़ी।
> जप्त / बरामद समानों की विवरणी :-
1. अंग्रेजी शराब-83.07 ली0, 2. मोबाईल-03, 3. चार चक्का गाड़ी -01
> छापामारी दल में शामिल सदस्य :-
यह भी पढ़े
मोतिहारी में ज्वैलरी व्यवसायी से लूट का मामला:SIT ने त्वरित कार्रवाई कर दो को गिरफ्तार किया
प्रदोष और शिवरात्रि व्रत 19 सितंबर शुक्रवार को श्रद्धा, भाव से मनाया जायेगा
SBI बैंक में बड़ी लूट, 58 किलो सोना और 8 करोड़ कैश के साथ लुटेरे फरार
SDM ऑफिस का चपरासी घूस लेते गिरफ्तार, 1.60 लाख के साथ निगरानी ने पकड़ा
बिहार के 16 लाख श्रमिकों के खाते में 802 करोड़ ट्रांसफर, विश्वकर्मा पूजा पर नीतीश कुमार का तोहफा

