भारत की जीत पर साउथ अफ्रीका की फैन ने कहा यू डिजर्व इट

भारत की जीत पर साउथ अफ्रीका की फैन ने कहा यू डिजर्व इट

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

भारत और साउथ अफ्रीका  के बीच खेले गए महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में इतिहास रचा गया. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 52 रन से जीतकर खिताब को अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही महिला विश्व क्रिकेट को 25 साल के बाद नया वर्ल्ड चैंपियन मिला. भारत की इस जीत को लेकर साउथ अफ्रीका की एक फैन ने भावुक करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में यह फैन गर्ल टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ भारतीय फैंस की भी तारीफ करती हुई नजर आ रही है. साथ ही इसने अफ्रीकी टीम को लेकर भी बड़ा बयान दिया.

फैन गर्ल का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साउथ अफ्रीका टीम की एक फैन ने भारत की जीत के बाद भावुक करने वाला वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा भारत को जीत की बधाई… सभी भारतीय इस जीत के लिए बधाई के हकदार हैं. टीम इंडिया को आपने पूरी तरह से सपोर्ट किया. महिला टीम की इस जीत में आप सभी का पूरा साथ था. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल हराने से पहले ही आपको अपने देश की टीम पर भरोसा था और वह पूरे देश में हर जगह देखने को मिल रहा था.

इस वीडियो में उन्होंने आगे कहा कि आपने मैदान पर सचिन तेंदुलकर को देखा, रेहित शर्मा और वीवीएस लक्ष्मण भी मैच देखते हुए नजर आए और महिला टीम को सपोर्ट करते दिखे. लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम से कौन दिखा? क्या कोई भी पूर्व खिलाड़ी महिला टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर था? शायद यह फाइनल मुकाबला उनके लिए उतना महत्व ही नहीं रखता था.

टीम इंडिया बेस्ट है

साउथ अफ्रीका की इस फैंस ने अपने वीडियो में आगे कहा कि शायद वहां फैंस से लेकर मैनेजमेंट और पूर्व खिलाड़ी सभी अपने देश की टीम को सपोर्ट करते है इसीलिए वह बेस्ट टीम है. आज इसी के चलते वह टॉप पर हैं और चैंपियन टीम बने हैं. साउथ अफ्रीका टीम ने आज बेहद अच्छा खेला और उनके पास जीतने का भी चांस था

लेकिन हमारी टीम हारी वहां के फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स का अपनी टीम के लिए सपोर्ट और प्यार देखकर. इंडिया यू डिजर्व इट क्योंकि आपका देश और खिलाड़ी आपके साथ खड़े हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लगभग 10 घंटे में 3 लाख से अधिक लाइक और करीब 6 हजार कमेंट आ चुके हैं.

भारत की शानदार जीत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए थे. जिसमें भारत को एक मजबूत शुरुआत मिली थी. टीम इंडिया की ओर से सलामी जोड़ी ने एक शानदार शतकीय साझेदारी की थी. भारत के लिए शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने शानदार फिफ्टी लगाई थी. शेफाली ने 78 गेंद में 87 रन की पारी खेली तो वहीं दीप्ति ने अंत में 58 बॉल में 58 रन बनाए थे.

वहीं स्मृति मंधाना ने भी 45 रन की अच्छी पारी खेली जिसके चलते टीम इंडिया का स्कोर 290 के पार पहुंच सका. इसके बाद दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया. उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में विकेट का पंजा खोला. दीप्ति ने 39 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. जिसमें साउथ अफ्रीकी कप्तान लौर वोलवार्ड का विकेट भी शामिल था. भारत के इसी बैलेंस प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया ने अपना पहला महिला वर्ल्ड कप का खिताब उठाया.

 

 

  • Beta

Beta feature

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!