सपा विधायक फरीद ने पुल निर्माण का किया भूमि पूजन
सूरतगंज ब्लॉक के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का आवागमन होगा सुगम
विधायक प्रतिनिधि लल्लन वर्मा एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता फैजान किदवई रहे मौजूद
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
267 विधानसभा रामनगर के ब्लॉक सूरतगंज में सपा विधायक फरीद महफूज किदवई ने प्रदेश सचिव/विधायक प्रतिनिधि लल्लन वर्मा एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता फैजान किदवई के साथ भाई लाल रेती मजरे बसंतपुर मँझारा में 40 लाख की लागत से पुल निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया।
इस पुल के बनने से ग्राम गोड़ा, मोहड़वा, बसंतपुर, भाई लाल रेती, बिझला, बेलपुरवा,भैरमपुर, गोवा, मोहड़िया, नयापुरवा आदि गांवों को ग्रामीणों का आवागमन सुगम होगा और दस से बारह किलोमीटर के दूरी का घुमाव कम होगा।
इस पुल के निर्माण को लेकर क्षेत्र की जनता में बेहद खुशी की लहर है। यहां के लोग बताते है कि आजादी से लेकर आज तक किसी नेता, विधायक ने हमारी तकलीफों को नहीं समझा।
दूरी होने के कारण अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाते थे, जिससे हमारा क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में भी पीछे है। जब आमजन को इलाज की आवश्यकता पड़ती थी बारिश के महीने में आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
भूमि पूजन के मौके पर विधायक फरीद महफूज़ किदवई ने कहा कि रामनगर विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और क्षेत्रवासियों को हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में हम निरंतर प्रयासरत हैं।
इस पुल से न केवल लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी बल्कि आर्थिक और सामाजिक रूप में भी में यह पुल एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : बुद्ध पूर्णिमा पर बाबा महेन्द्र नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा आदेश, पटाखों और डीजे पर बैन
RSC स्कूल के संस्थापक की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
प्रत्येक वर्ष11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है