विधान सभा एआरओ की रिटायरमेंट पार्टी में शामिल हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष

विधान सभा एआरओ की रिटायरमेंट पार्टी में शामिल हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

हरियाणा विधानसभा सचिवालय में सेवारत सहायक स्वागत अधिकारी जगदीप सिंह ढांडा बुधवार को सेवानिवृत हो गए। इस अवसर पर सचिवालय की ओर से विदाई पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण, उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा, पूर्व उपाध्यक्ष चौ. अकरम खान व बड़ी संख्या में सचिवालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने जगदीप सिंह के उत्कृष्ट सेवाकाल की सराहना की। इस अवसर पर उन्हें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। कल्याण ने कहा कि जगदीप सिंह ने अपने कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित एवं विनम्र स्वभाव से सचिवालय को सेवा दी है। उन्होंने 41 वर्षों तक इस सचिवालय में अपनी सेवाएं दीं है। उनके सेवाकाल की समर्पण भावना सराहनीय रही हैं।

हरियाणा विधानसभा सचिवालय में एआरओ जगदीप सिंह ढांडा की सेवानिवृत्ति के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण, उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा, पूर्व उपाध्यक्ष अकरम खान और अधिकारी गण।
हरियाणा विधानसभा की नव गठित कमेटियों की बैठक 2 मई को हरियाणा निवास में
चंडीगढ़, 30 अप्रैल
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण 2 मई को विधान सभा की नवगठित समितियों के अध्यक्षों और सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। बैठक सेक्टर 3 स्थित हरियाणा निवास में सुबह 11:00 बजे होगी।

इस बैठक का उद्देश्य नवगठित समितियों के कार्यों, जिम्मेदारियों और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करना है ताकि विधानसभा की समितियां प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें तथा जनहित के मुद्दों पर ठोस अनुशंसाएं प्रस्तुत की जा सकें।

विधान सभा अध्यक्ष इस अवसर पर समितियों की भूमिका, कार्यप्रणाली एवं संसदीय मर्यादाओं को लेकर चर्चा करेंगे, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके और लोकहित के कार्यों को साधा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!