Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
यूपी के अब तक के खास समाचार  - श्रीनारद मीडिया

यूपी के अब तक के खास समाचार 

यूपी के अब तक के खास समाचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

➡लखनऊ- एकल अभियान के तहत खेलकूद समारोह का आयोजन,डीजीपी ने मशाल जलाकर अभियान की शुरुआत की,गौतमपल्ली स्थित आवास से अभियान की शुरुआत की,विभाग में 500 से ज़्यादा खिलाड़ियों की भर्ती होगी-DGP,केंद्र और राज्य सरकार खेल को बढ़ावा दे रही-DGP.

➡लखनऊ- विद्युत विभाग के केवाईसी अभियान को लेकर निर्देश, यूपी पावर कारपोरेशन अध्यक्ष एम. देवराज का बयान, उपभोक्ता बढ़ाने के व्यापक प्रयास भी हों-एम. देवराज, लोगों को आसानी से विद्युत संयोजन मिले- देवराज, विद्युत उपभोक्ताओं को सही रीडिंग,समय से बिल मिले.

➡लखनऊ- वर्ल्ड कैंसर डे पर मेदांता अस्पताल में कार्यक्रम, मेदांता अस्पताल लखनऊ में “रूबरू” कार्यक्रम, यह कार्यक्रम कैंसर सर्वाइवर्स को समर्पित रहा, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन की गई, कैंसर सर्वाइवर्स, पेशेंट्स ने आरजे पुनीत से बातचीत की.

➡लखनऊ- गोमती नगर विस्तार पुलिस को सफलता,शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार,जमीन दिलाने के नाम पर करता था धोखाधड़ी,बाराबंकी निवासी शिवकुमार को किया गिरफ्तार.

➡लखनऊ- नगर विकास मंत्री एके शर्मा निरीक्षण पर निकले, इमामबाड़ा-रेजीडेंसी का निरीक्षण करने निकले एके शर्मा, मंत्री एके शर्मा के साथ जिलाधिकारी भी मौजूद.

➡वाराणसी- वाराणसी दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ,आशा महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में CM,हर कालखंड में काशी ने कुछ नयापन दिया- CM,फार्मेसी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं रहीं- CM,’पिछले 9 साल में इस क्षेत्र में बहुत काम हुआ’,’फार्मेसी से जुड़े लोग भविष्य को लेकर आश्वस्त’,दुनिया की संभावनाएं भारत में हैं- सीएम योगी,’संकट के समय भारत की ताकत दुनिया ने देखी’,कोरोना की वैक्सीन भी भारत ने बनाई- सीएम,’दुनियाभर में भारत की वैक्सीन सबसे ज्यादा कारगर’,फार्मा सेक्टर के नेशनल सेमिनार में सीएम योगी,दुनिया के बाजारों पर भारत की पकड़ मजबूत-CM,’फार्मा के सेक्टर में बहुत कुछ करने की जरूरत’,’फार्मेसी के क्षेत्र में BHU अग्रणी भूमिका निभा रहा’, हमने नए भारत की नई तस्वीर को देखा- CM,’वर्तमान में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही’,’अमृतकाल में जी-20 की भारत अध्यक्षता कर रहा’,जी-20 की 11 बैठकें यूपी में संपन्न होंगी- सीएम

➡वाराणसी- यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन,कमिश्नरी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन,बतौर मुख्य अतिथि मंत्री नंद गोपाल नंदी शामिल,इंडस्ट्री से जुड़े सैकड़ों इंडस्ट्रियल हुए शामिल,कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का बयान, 2017 से 22 तक उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना- मंत्री,अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने के लिए अग्रसर है- मंत्री,निवेशकों में उत्साह देखने को मिल रहा है- मंत्री,अखिलेश यादव के बयान को लेकर बोले नंदी,अखिलेश यादव के बयान को बताया बचकानी हरकत.

➡नोएडा – पूर्व DIG के साथ धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई,बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले 7 गिरफ्तार ,साइबर ठगों को किराये पर उपलब्ध कराते थे खाते,100 करोड़ की ठगी को दिया जा चुका है अंजाम,पुलिस की जांच में हुआ खुलसा ,आरोपियों के पास से सामान बरामद,ग्रामीणों को 8 फीसदी कमीशन का लालच देते थे,साइबर क्राइम पुलिस ने ठगों को किया गिरफ्तार.

➡हरदोई – आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का बयान,स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर पलटवार,’उन्हें विवादित बयानों से चर्चाओं में रहना पसंद’,ये उनका राजनीतिक दांव पेंच है- नितिन अग्रवाल,सपा को जनादेश का सम्मान करना चाहिए-नितिन,अखिलेश यादव को जनादेश का सम्मान करना चाहिए,जनता आगे भी उन्हें सबक सिखाएगी- नितिन

➡बुलंदशहर – डग्गामार बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम,मीणों ने मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे पर लगाया जाम,कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची,डिबाई तहसीलदार के आश्वासन पर खोला जाम,शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अहमदगढ़ के खुदादिया गांव के पास की घटना.

➡वाराणसी- अस्सी घाट पर जमकर हुई मारपीट,मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,रविदास जयंती पर आए रैदासियों ने की मारपीट,रैदासियों ने चाय बेचने वालों की जमकर की पिटाई,मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को कराया शांत,मारपीट करने वाले दोनों पक्षों को पुलिस ने खदेड़ा,भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी घाट का मामला.

➡गाजीपुर- हॉकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ,मेघबरन सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम करमपुर में शुभारंभ,अखिल भारतीय मेघबरन सिंह स्मृति इनामी हॉकी ,खेल निदेशक आरपी सिंह ने मैच का किया शुभारंभ,26 टीम प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा,10 फरवरी को खेला जायेगा फाइनल मैच,विजेता टीम को 1 लाख रुपये दिया जायेगा.

➡बलिया – सूदखोरों के आतंक से व्यापारी की मौत का मामला,बीजेपी के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का बयान,सड़कों पर सूदखोरों के 50 लाठी मारो- वीरेंद्र सिंह मस्त,प्रशासन जड़ से खत्म करें सूदखोरों का आतंक- सांसद,बलिया में भारी मात्रा में हो चुके हैं सूदखोर- वीरेंद्र,’किसी भी सूदखोर को पैसा वापस करने की जरूरत नहीं’

➡वाराणसी- क्षेत्रीय भाषा में मुकदमों की सुनवाई की वकालत, केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू ने की वकालत, हिंदी हमारी मातृ भाषा है- किरन रिजिजू, हमें हिंदी में सुनवाई की आदत बनाए रखनी चाहिए, निचली अदालतों में हिंदी भाषा में ही सुनवाई की जाए, इलाहाबाद HC के गौरवपूर्ण इतिहास का भी जिक्र किया.

➡मेरठ- रोडवेज बस ने ठेले में मारी जोरदार टक्कर, ठेले में सवार 2 लोगों की मौके पर मौत, टक्कर से दो लोग हुए गंभीर घायल, दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजा गया, बस चालक बस मौके पर छोड़ हुआ फरार, पुलिस ने बस कब्जे में ले चालक की तलाश में जुटी, थाना कंकरखेड़ा के NH-58 शोभापुर का मामला.

➡बलिया- 2 नामजद सूदखोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,राजीव मिश्रा और अवधेश ठाकुर हुए गिरफ्तार,अन्य नामजाद आरोपीयो सूदखोरों की तलाश जारी,ASP के नेतृत्व में 4 टीमों की लगातार दबिश,बलिया बनारस लखनऊ प्रयागराज में दबिश,व्यापारी ने सूदखोरों की प्रताडना से किया था सुसाइड.

➡गोरखपुर- भारत समाचार की खबर का असर,खबर चलने के बाद एक्शन मोड़ में आई पुलिस,5 जूनियर डॉक्टरों पर किया केस दर्ज,बलवा सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज,तहरीर पर गुलहरिया पुलिस ने किया केस दर्ज,डॉक्टरो ने दिव्यांग तीमारदारों को पीटा था,BRD मेडिकल कॉलेज का था मामला.

➡बस्ती- निर्माणाधीन ट्रांसमिशन लाइन का टावर गिरा, अन्य टावर पर तार खिंचने का चल रहा था काम, दूसरे टावर पर काम चलने के कारण टला हादसा, भौख़री से ख़िरीघाट तक खड़ा है 64 टावर, नोएडा की एक फर्म करवा रही है काम, बभनान के वार्ड नम्बर-1 अम्बेडकरनगर का मामला.

➡चंदौली- मृतक का शव हाइवे पर रखकर चक्काजाम,आश्रितों को मुआवजा, एनएच पर अंडरपासं की मांग,ग्रामीणों को समझाने के लिए एसडीएम, सीओ पहुंचे,एनएच पर दुर्घटना से हुई थी लल्लन की मौत,एसडीएम के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण,सदर कोतवाली के छित्तों गांव का मामला.

➡पीलीभीत- चीनी मिल में घटतौली को लेकर भाकियू का हंगामा, गुस्साए भाकियू,किसानों ने मिल के CCO का फूंका पुतला, चीनी मिल परिसर में घंटो किसानों ने की नारेबाजी, घटतौली कर मिल किसानों का शोषण करने पर आमदा, पूरनपुर की किसान सहकारी चीनी मिल का मामला.

➡बिजनौर- दबंगों की मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद,होटल चेताली के मैनेजर को दबंगों ने पीटा,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,खाने के रुपयों को लेकर हुई मारपीट,अज्ञात दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, थाना कोतवाली के चेताली होटल की घटना.

➡मेरठ- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में लुटेरा समीर गोली लगने से घायल,पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश फरार,घायल बदमाश पर अस्पताल में भर्ती,चोरी की बाइक तमंचा कारतूस बरामद,टीपी नगर पुलिस और SOG से हुई थी मुठभेड़.

➡गोरखपुर – DM के निर्देश पर आबकारी विभाग की कार्रवाई,अवैध कच्ची शराब के विभिन्न स्थलों पर दबिश,60 लीटर अवैध कच्ची शराब की गई बरामद,2 के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस,आबकारी विभाग ने सेक्टर-1 में की कार्रवाई.

➡बाराबंकी- युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम,इन्वेस्टर्स समिट में सहभागिता के जागरूक किया,मुख्य मंत्री के सलाहकार मुख्य अतिथि रहे,अवनीश अवस्थी ने छात्रों को किया जागरूक,हिंद मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम.

➡श्रावस्ती- घूसखोर लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल,बाढ़ पीड़ित को मुआवजा दिलवाने के लिए घूस,दर्जनों बाढ़ पीड़ितों ने घूसखोरी का लगाया आरोप,पीड़ितों ने एसडीएम से की कार्रवाई की मांग,थाना इकौना के दहावर कला गांव का मामला.

➡बस्ती- चकरोड से कब्जा न हटवाना लेखपाल को पड़ा भारी,शिकायत मिलने पर डीएम ने की कार्रवाई,बेलीगाव के लेखपाल को किया निलंबित,तत्काल कब्जा हटवा चकरोड भरवाने के निर्देश,सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भानपुर पहुंची थी डीएम.

➡आगरा – कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने तोड़ा नियम ,नियम तोड़ते हुए किया ताज दीदार,फिल्म के प्रमोशन के लिए नियमों को किया तार-तार,नियम तोड़ते हुए किया प्रमोशन,फिल्म शहजादा नाम लिखी टीशर्ट पहन कराया फोटोशूट.

➡नोएडा – जिला कार्य समिति की बैठक हुई शुरू ,BJP के कई सीनियर लीडर हुए शामिल ,आने वाले चुनावों को लेकर चल रहा मंथन ,BJP हर समय चुनावी मूड में रहती है- विजय पाल तोमर ,भारत को मज़बूत बनाने का बजट है -तोमर.

➡मेरठ – ड्यूटी पर नशे में धुत सिपाही का वीडियो वायरल, मेरठ आबकारी विभाग में तैनात है सिपाही, लड़खड़ाता सिपाही आबकारी कार्यालय पहुंचा, आबकारी विभाग में तैनात कर्मचारियों ने बाहर भेजा, एवज चौराहा स्थित मेरठ आबकारी विभाग का मामला.

➡जालौन- जालौन में कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति का बयान, यूपी की जेलों में बंद सभी लोग अपराधी नहीं- मंत्री, 80-85 प्रतिशत कैदी अनायास घटनाओं में लिप्त- मंत्री, ऐसे कैदियों के लिए भी ई-कोर्ट की व्यवस्था – मंत्री, 7 करोड़ का बजट उनके लिए भी- मंत्री, उरई के सिटी सेंटर मैरिज हाल में की प्रेस कांफ्रेंस.

➡बांदा- किशोरी ने गोली मारकर की आत्महत्या, 16 वर्षीय किशोरी श्रुति ने खुद को मारी गोली, डॉक्टरों ने किशोरी को किया मृत घोषित, सूचना पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी, फॉरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड भी मौजूद, शहर कोतवाली के बलखंडी नाका मोहल्ले का मामला.

➡हापुड़ – पुरानी रंजिश को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष , दिल्ली में तैनात होमगार्ड पर जानलेवा हमला, दिल्ली में तैनात होमगार्ड को मारा चाकू , खूनी संघर्ष के दौरान गांव में तनाव का माहौल, थाना हापुड़ क्षेत्र के गांव गिरधरपुर का मामला.

➡प्रयागराज- सपा महासचिव सलीम इकबाल शेरवानी का बयान, गीता-कुरान के लिए लड़ने वाले उन्हें पढ़ते नहीं-शेरवानी, ‘असल में वह कभी इन किताबों को खुद पढ़ते नहीं’, अगर वह गीता-कुरान पढ़ते तो कभी नहीं लड़ते-शेरवानी.

➡बदायूं- मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइको में आमने सामने जोरदार टक्कर, एक की मौत, 3 लोग लोग गंभीर घायल, पुलिस ने घायलों को सीएचसी पर कराया भर्ती, उसावा थाना क्षेत्र ग्राम मरौरी का मामला.

➡महराजगंज- दुधमुंहे बच्चे को ढूढ़ने में पुलिस को सफलता, जन्म के बाद ही बच्चे की हुई थी चोरी, पीड़ित मां ने एसपी से लगाई थी गुहार, केस दर्ज कर खोजबीन में जुटी थी पुलिस, कोठीभार थाना क्षेत्र के भुजौली का मामला.

➡सोनभद्र- पेट्रोल पंप कर्मी और शख्स के बीच मारपीट, पेट्रोल भरवाने को लेकर हुई मारपीट, मारपीट की घटना सोशल मीडिया में वायरल, पुलिस ने 2 के खिलाफ की कार्रवाई, अनपरा थाना क्षेत्र का मामला.

➡एटा – किशोर ने पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस,पुलिस मामले की कर रही है जांच,भाई से कहासुनी के बाद बड़े भाई ने की आत्महत्या,रिजोर क्षेत्र के गांव बहस खेड़िया में मिला शव.

➡कुशीनगर- प्रसव के दौरान हुई बच्चे की मौत ,परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया आरोप,जांच में पाया गया अस्पताल की लापरवाही,स्वास्थ्य महकमा ने सील किया अस्पताल ,कप्तानगंज के आयुष्मान निजी अस्पताल का मामला.

➡बदायूं – अनियंत्रित होकर लोडर वाहन पलटा,पहिया निकलने के कारण हुआ अनियंत्रित ,वाहन में बैठे लोग मामूली रूप से घायल,घायलों को निजी अस्पताल भेजा गया,बिल्सी थाना क्षेत्र के बदायूं मार्ग की घटना.

➡औरैया- तीन घरों में लगी भीषण आग, अज्ञात कारणों से लगी आग, आग लगने से झोपड़ी हुई जलकर राख, स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया, भीषण आग लगने से हजारों का नुक़सान, फफूंद थाना के महाराजपुर की घटना.

➡आगरा – सीएम योगी का कल आगरा दौरा, मेट्रो रेल टनल कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ, दोपहर 3:15 पर पहुंचेंगे खेरिया एयरपोर्ट, मेट्रो रेल टनल निर्माण कार्य का करेंगे शुभारंभ, 4:45 पर खेरिया एयरपोर्ट से होंगे रवाना.

➡बाराबंकी – 3 दिन पहले हुई युवक की हत्या का खुलासा,दोस्त ने ही की थी युवक की हत्या,बहन पर बुरी नजर रखता था मृतक युवक,मसौली में नहर की पटरी पर मिला था शव,पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेजा.

➡एटा – सवारी बैठाने को लेकर 2 ई-रिक्शा चालकों में मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,स्थानीय लोगों ने मारपीट में किया बीच बचाव,कोतवाली नगर के मेडिकल कॉलेज गेट का मामला.

➡आगरा- सॉल्वर गैंग के सरगना सहित 7 गिरफ्तार,एसएससी जीडी की परीक्षा में किया था फर्जीवाड़ा,उपकरण और फर्जी कागजात बरामद,करीब 5 साल से काम कर रहा है गैंग,सैया थाना क्षेत्र का मामला.

➡हरदोई- 10 आरोपियों पर यूपी गुंडा गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई, पाली के पूर्व चेयरमैन पर भी गैंगेस्टर की कार्रवाई, पूर्व में दंगा भड़काने का लगा था आरोप, पाली कस्बा के निवासी हैं सभी आरोपी.

➡वाराणसी- वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू,बजट पर चर्चा कार्यक्रम में हुए शामिल,बजट को लेकर केंद्रीय मंत्री करेंगे चर्चा,महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजन.

➡झांसी- कार के शोरूम में लगी भीषण आग,फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्क्त से पाया काबू ,आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं,बड़ागांव के गोरामछीया गांव के पास की घटना.

➡आगरा- बैंक जा रही महिला के साथ टप्पेबाजी,स्थानीय लोगों ने 2 शातिरों को पकड़ा,एक शातिर युवक मौके से हुआ फरार,एत्मादपुर के खंदौली चौराहे का मामला.

➡उन्नाव- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान,केशव ने जातिगत जनगणना का समर्थन किया,जातिगत जनगणना का समर्थन करता हूं-केशव.

➡कानपुर – तेज़ रफ़्तार ट्रक ने युवक को रौदा,मौके पर हुई दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,गुजैनी थाना क्षेत्र की घटना.

➡रुद्रपुर- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हुई समाप्त, युवा नेता यात्रा में हुए थे शामिल,कन्याकुमारी से कश्मीर तक का तय किया सफर,कांग्रेस ने तमाम यात्रियों को सम्मानित किया.

➡चमोली- पूर्व सीएम हरीश रावत ने रखा मौन व्रत,हरीश रावत ने 1 घण्टे का मौन व्रत रखा,गैरसैंण की उपेक्षा को लेकर रखा मौन व्रत,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष समेत कई नेता मौजूद रहे.

➡किच्छा – पुलिस को मिली बड़ी सफलता,दो आरोपियों को किया गिरफ्तार ,आरोपियों से चोरी हुए डंपर को किया बरामद,नशे की आपूर्ति के लिए करते थे चोरी ,उधमसिंहनगर के किच्छा कोतवाली का मामला.

➡कोटद्वार- अंकिता हत्याकांड मामले से जुड़ी खबर,मुख्य आरोपी पुलकित की सम्पति कुर्क होगी,2.83 करोड़ की अवैध सम्पत्ति होगी कुर्क,गैंगस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति होगी कुर्क,कार्रवाई के लिए पुलिस ने DM को भेजी रिपोर्ट.

➡रामनगर- डंपर वाहन अनियंत्रित होकर मकान में घुसा,मकान में डंपर घुसने से मची अफरा-तफरी,महिला के मकान में कई जगह आई दरार,डंपर वाहन चालक मौके से हुआ फरार,रामनगर के ग्राम पीरूमदारा क्षेत्र का मामला.

➡रुद्रपुर – नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आज पहुंचे रुद्रपुर,पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में शिरकत की,हाथ से हाथ जोड़ो को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की,सरकार पर भर्ती घोटाले को लेकर लगाए आरोप,भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की.

➡हल्द्वानी- रेलवे के अतिक्रमण मामले में होगी सुनवाई,सुप्रीम कोर्ट में 7 फरवरी को होगी सुनवाई,रेलवे, वन विभाग,राजस्व विभाग की भूमि का सर्वे हुआ पूरा,एसडीएम मनीष कुमार ने दिया बयान,अभी सर्वे कार्य पूरा नहीं हुआ है- मनीष,’वन विभाग,रेलवे के कुछ और अभिलेखों की है जरूरत’,सर्वे पूरा होने पर सौंपी जाएगी रिपोर्ट-मनीष.

➡दिल्ली- उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पहुंचे दिल्ली,रामचरितमानस विवाद पर बोले मुख्यमंत्री धामी,इस तरह का बयान देना घृणित कार्य-CM धामी

➡दिल्ली- यूपी के मुख्यमंत्री योगी का दिल्ली दौरा , कल शाम 6 बजे दिल्ली पहुंचेंगे सीएम योगी, जेपी नड्डा के पुत्र के विवाह का कल रिसेप्शन, रिसेप्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी.

➡दिल्ली- उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पहुंचे दिल्ली,रामचरितमानस विवाद पर बोले मुख्यमंत्री धामी,इस तरह का बयान देना घृणित कार्य-CM धामी,’भगवान राम पर राजनीति करने का काम हो रहा’,कुछ लोग इस पर बांटने का प्रयास कर रहे-धामी,’आने वाले समय में इनको इसका जवाब मिलेगा.’

➡दिल्ली- राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दिल्ली में बैठक, जोशीमठ को लेकर 8 संस्थानों की रिपोर्ट पर हुई चर्चा, अध्ययन कर चुकी सभी 8 संस्थानों की रिपोर्ट पर हुई चर्चा, भू धसाव के अध्ययन, समाधान को लेकर की गई चर्चा, जोशीमठ को लेकर सभी एजेंसियों की रिपोर्ट पर हुई चर्चा, उत्तराखंड के मुख्य सचिव, सचिव आपदा वर्चुअली जुड़े.

➡दिल्ली- उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पहुंचे दिल्ली,रामचरितमानस विवाद पर बोले मुख्यमंत्री धामी,इस तरह का बयान देना घृणित कार्य-CM धामी,’भगवान राम पर राजनीति करने का काम हो रहा’,कुछ लोग इस पर बांटने का प्रयास कर रहे-धामी,’आने वाले समय में इनको इसका जवाब मिलेगा’,केंद्रीय बजट में उत्तराखंड को फायदा होगा-धामी,’उत्तराखंड में तमाम चीजों की अपार संभावना है’,कई नए एयरपोर्ट बनाने का प्रावधान है-CM धामी,जोशीमठ में आई दरारों में कोई बढ़ोतरी नहीं-धामी,जोशीमठ में 8 संस्थान काम कर रहे हैं-सीएम धामी,’मुआवजे-पुनर्वास को लेकर लगातार बात हो रही है l

 

➡️लखनऊ l उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने अजय चौहान को श्रम एवं सेवायोजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा l
प्रमुख सचिव (द्वितीय) लोक निर्माण विभाग अजय सिंह चौहान को मिला प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन का अतिरिक्त प्रभार ,यह पद ACS सुरेश चंद्रा के सेवानिवृत होने के उपरांत से रिक्त था l

➡️अपर कार्यकारी अधिकारी इनवेस्ट यू0पी0 एवं लखनऊ फिल्म टूरिज्म प्रा0 लि0 के मध्य एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित l
➡️विगत 02 वर्षों में लगभग 27 एकड़ में बनकर तैयार होगा लखनऊ फिल्म स्टूडियो l

➡️लखनऊ lउ0प्र0 में लखनऊ फिल्म टूरिज्म प्रा0 लि0 द्वारा कुर्सी देवा रोड स्थित एण्ड्रावली में उ0प्र0 का पहला फिल्म स्टूडियो बनाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में आज निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एवं सचिव फिल्म बन्धु श्री शिशिर से सूचना विभाग स्थित उनके कक्ष में लखनऊ फिल्म टूरिज्म प्रा0 लि0 के निदेशक श्री नितिन मिश्रा ने मुलाकात की और विस्तार से चर्चा की। फिल्म स्टूडियो के लिए अपर कार्यकारी अधिकारी इनवेस्ट यू0पी0 एवं लखनऊ फिल्म टूरिज्म प्रा0 लि0 के मध्य एक एम.यू. हस्ताक्षरित भी किया जा चुका है।
सचिव फिल्म बन्धु श्री शिशिर ने बताया कि फिल्म स्टूडियों के बन जाने से उ0प्र0 के स्थानीय प्रतिभाओं एवं तकनीकी लोगों को रोजगार बड़े पैमाने पर मिलेंगे। सचिव फिल्म बन्धु ने लखनऊ फिल्म टूरिज्म प्रा0 लि0 के निदेशक को उ0प्र0 सरकार की ओर से हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
लखनऊ फिल्म टूरिज्म प्रा0 लि0 के निदेशक श्री नितिन मिश्रा ने बताया कि फिल्म स्टूडियो लगभग 27 एकड़ में बन रहा है जो विगत 02 वर्षों में बनकर तैयार हो जायेगा। इसमें बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, जेल, स्कूल, अस्पताल, पुलिस स्टेशन, शूटिंग के लिये बंगला, मार्केट तथा अन्य आवश्यक सुविधायें और फिल्म शूटिंग में उपयोग होने वाले सभी सामग्री की उपलब्धता एवं स्टोर की व्यवस्था भी की जायेगी। फिल्म/सीरियल के लिये क्रोमा फ्लोर भी बनाये जायेंगे। फिल्म क्रू, टेक्नीशियन आदि के रहने के लिये आवसीय सुविधा भी उपलब्ध होगी। उत्तर प्रदेश के फिल्म शूटिंग स्टूडियो से सबंधित सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित फिल्म शूटिंग स्टूडियो होगा।

यह भी पढ़े

भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि क्या है?

सीवान में साइकिल चोरी करते पकड़ाया शातिर,भीड़ ने पीटा

नवयुवक संघ सेवा समिति जागृति क्लब का 34वाँ वर्षगांठ धूम धाम से मनाया गया

मोटे अनाज को महत्त्वपूर्ण ‘पोषक अनाज’ क्यों माना जाता है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!