29 सितम्बर 📜❤️ विश्व हृदय दिवस (World Heart Day)  पर विशेष

29 सितम्बर 📜❤️ विश्व हृदय दिवस (World Heart Day)  पर विशेष

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

प्रत्येक वर्ष 29 सितंबर को “विश्व हृदय दिवस (World Heart Day)” के रूप में मनाया जाता है। हृदय रोग और हृदय रोगों के मैनेजमेंट के लिए इसके निवारक उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व स्तर पर यह दिन मनाया जाता है। इस दिन कई एक्टिविटीज और अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन मुख्य रूप से लोगों को कार्डियोवैस्कुलर बीमारी (Cardiovascular Disease) के लक्षणों के बारे में शिक्षित करने पर केंद्रित है, ताकि आगे की जटिलताओं से बचा जा सके और लोगों को दिल से संबंधित बीमारियों को रोकने और नियंत्रित करने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

>> विश्व हृदय दिवस का इतिहास <<

विश्व स्वास्थ्य दिवस की स्थापना पहली बार वर्ष 1999 में वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन (World Heart Federation (WHF)) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization – WHO) के सहयोग से की थी। एक वार्षिक आयोजन की परिकल्पना 1997-2011 तक वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अध्यक्ष एंटोनी बेयस डी. लूना द्वारा की गई थी। पहले मूल रूप से विश्व हृदय दिवस सितंबर के आखिरी रविवार को मनाया जाता था। पहला वर्ल्ड हार्ट डे 24 सितंबर, 2000 को मनाया गया था। लेकिन विश्व के नेताओं ने वैश्विक मृत्यु दर को 25 प्रतिशत तक कम करने के लिए 2012 में विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 29 सितंबर को मनाने का फैसला किया। तब से ही प्रत्येक वर्ष 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है।

>> विश्व हृदय दिवस का महत्व <<

हृदय मानव शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है, इसके ख़राब होने से मृत्यु हो सकती है। इसलिए हृदय स्वास्थ्य का ध्यान रखना सभी के लिए बहुत जरूरी है। हृदय स्वास्थ्य और लाइफस्टाइल की कुछ आदतों के बारे में जागरूकता की कमी के कारण हृदय रोग (Cardiovascular disease (CVD)) दुनिया भर में मृत्यु दर के प्रमुख कारणों में से एक है। हर साल लगभग 1.7 करोड़ लोग हृदय रोग के कारण मर जाते हैं, जो सभी वैश्विक मृत्यु दर का लगभग 31 प्रतिशत है।

>> विश्व हृदय दिवस 2025 का थीम <<

विश्व हृदय दिवस 2025 की थीम, ‘एक भी धड़कन न चूकें’ (Don’t Miss a Beat) है। इस बार की थीम का अर्थ है कि लोग अपनी दिल की समस्या के प्रति जागरुक रहें। जरा सी परेशानी को भी नजरअंदाज न करें।

हर साल इस मौके पर लोगों को जागरुक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

यह भी पढ़े

भारतीय टीम ने क्‍यों ठुकराई ट्रॉफी, मंच पर इंतजार करते रह गए मोहसिन नकवी, पाकिस्तान की भारी बेइज्जती

मोदी द्वारा एशिया कप को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ने पर कांग्रेसी नेताओं ने आपत्ति जताई

मोतिहारी में भाभी से अवैध संबंध में देवर की हत्या, चचेरे भाई ने दी मौत की सजा

मेरी साली से फोन पर घंटों बात करता था शाहरुख… कई बार मना किया, नहीं माना तो मार दी गोली; बिहार के नवगछिया की घटना

एशिया कप 2025 जीतकर कोच गौतम गंभीर ने रचा इतिहास

एशिया कप 2025 को तनातनी के लिए याद किया जाएगा

हमारे देश का नेता खुद फ्रंट फुट पर खेलता है- सूर्यकुमार यादव

फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद ऑपरेशन सिंदूर फिर से चर्चा में है

इंडिया ने मोहसिन नकवी से क्यों नहीं ली ट्रॉफी?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!